साल 2020 को अलविदा कहने का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन साल के अंत में भी कोरोना गाइडलाइंस की वजह से जश्न का उत्साह कुछ फीका नजर आया. रतलाम शहर में तो नए साल का स्वागत सर्द मौसम में कड़ाके की ठंड के साथ किया गया.
रतलाम में नए साल के स्वागत में इस बार डीजे पार्टियां कम और धार्मिक आयोजन ज्यादा दिखाई दिए. ज्यादातर लोगों ने होटलों में न शामिल होते हुए मंदिर में प्रार्थना कर नए साल में नई उम्मीदों की कामना की.
देशभर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई थी. यहां भी इन्हीं गाइडलाइंस का पालन करवाते हुए रतलाम पुलिस सड़कों पर तैनात रही, और अपनी जिम्मेदारी को निभाती दिखी. पुलिस देर रात तक वाहनों की चेकिंग करती नजर आई.
होटलों में पार्टी करने के लिए प्रशासन ने रात 12.30 बजे तक का समय तय किया था. लेकिन यहां के युवाओं में होटल में जाकर पार्टी करने का उत्साह पिछले साल के मुकाबले कम ही नजर आया. ज्यादातर होटलों में भीड़ नजर नहीं आई.
प्रशासन की गाइडलाइन को देखते हुए कम ही शहरवासी बाहरी स्थानों पर नए साल का स्वागत करते नजर आए. कुछ लोगों ने होटल में पार्टी कर साल 2020 को विदा किया.
रतलाम के प्राचीन गोपाल मंदिर में हनुमान ताल पर युवाओं ने बजरंग बली की रंगीन तस्वीर बनाई. सभी ने भगवान से प्रार्थना कर साल 2020 की दुखभरी यादों को भुलाया और नए साल से खुशहाली की कामना की.
ट्रेन्डिंग फोटोज़