प्रमोद सिंहा/खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पुलिस ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. प्रदेश में मिलावटखोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत खंडवा पुलिस और खाद्य विभाग ने सिरवेल गांव में नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा है. इस फैक्ट्री में वनस्पति घी में एसेंस मिलाकर देसी घी बनाने का काम जोरो से चल रहा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-किसानों के लिए खुशखबरी! गेहूं से पहले MSP पर इस फसल को खरीदेगी सरकार


पुलिस ने इस फैक्ट्री में से लगभग 13 क्विंटल वनस्पति घी और अन्य मिलावटी सामान जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में खंडवा के एक व्यापारी सहित तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है.


एसपी विवेक सिंह ने बताया कि ये लोग ग्रामीण महिलाओं के जरिए इस घी को हाट बाजारों और किराने की दुकानों पर बेचा करते थे. उन्हीं महिलाओं के जरिए पुलिस इस फैक्ट्री तक पहुंच पायी है. ये महिलाएं प्रतिदिन हाट बाजारों में जाकर देसी घी बेचा करती थीं.  पुलिस ने इन पर नजर रखी और इनसे पूछताछ की तो फैक्ट्री का पता लग पाया.


ये भी पढ़ें-डॉगी ने दिया 5 बच्चों को जन्म तो जमकर हुआ DJ-डांस, दावत पर आए 12 गांव के 2000 लोग


यह अवैध फैक्ट्री खंडवा के एक व्यापारी अमित दुल्हनी के द्वारा संचालित की जा रही थी. यही आरोपी इन ग्रामीण महिलाओं के माध्यम से हाट बाजारो और ग्रामीण क्षेत्रों में घी बिकवाया करता था.


एसपी विवेक सिंह का कहना है कि ये लोग एसेंस को वनस्पति घी में मिलाकर देसी घी तैयार करते थे. जिसकी लागत लगभग 200 रुपये पढ़ती थी और ये लोग उसे 500 रुपये किलो तक बेचा करते थे. पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ खाद्य एवं अपमिश्रण अधिनियम और बिना लाइसेंस दुकान संचालित करने के तहत मामले दर्ज किए हैं. पुलिस इस घोटाले में और भी आरोपियों की तलाश है. 


Watch LIVE TV-