जबलपुर मेडिकल कॉलेज से भागे कोरोना पॉजिटिव मरीज को पुलिस ने पकड़ा
जबलपुर मेडिकल कॉलेज से भागा यह मरीज इंदौर में हुए महिला स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों में शामिल था. मदनपुर चेक पोस्ट पर पकड़ लिया गया है.
शैलेन्द्र शर्मा/नरसिंहपुर: जबलपुर मेडिकल कॉलेज से रविवार को भागे कोरोना पॉजिटिव मरीज को पुलिस ने पकड़ लिया है. यह मरीज कल 19 अप्रैल को अस्पताल से भाग गया. इसे सोमवार सुबह मदनपुर चेक पोस्ट पर पकड़ लिया गया है.
ये भी पढ़ें-MP: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1407, अब तक 72 लोगों की मौत
यह मरीज इंदौर में हुए महिला स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों में शामिल था. जिस पर रासुका लगाने के बाद इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया था.
बताया जा रहा है कि यह मरीज भागने के बाद नरसिंहपुर पहुंचा और किसी की मोटरसाइकिल लेकर भाग रहा था. इसी दौरान वह राजमार्ग चौराहे पर रुका और चेक पोस्ट पर मौजूद प्रिंस नाम के चौकीदार ने उसकी पहचान कर ली, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया.
बता दें कि इस दौरान ड्यूटी पर तैनात तीन कोटवार मुकेश घनश्याम, उदयराम एवं वनरक्षक प्रिंस साहू इसके संपर्क में आए हैं. इसलिए इन तीनों को क्वारंटीन किया जा रहा है.
एएसपी राजेश तिवारी ने बताया कि कोराना पॉजिटिव शख्स जो इंदौर का नामी बदमाश है. इस पर 50 हडार का इनाम पहले से रखा हुआ है. पुलिस को सूचना मिली थी कि यह जबलपुर मेडिकल कॉलेज से इलाज के दौरान नरसिंहपुर जिले की ओर भागा है जिस पर नरसिंहपुर जिले के एसपी द्वारा पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई थी.
उन्होंने बताया कि आरोपी एक आइसर ट्रक से नरसिंहपुर जिले के राजमार्ग चौराहे पर रात में उतरा था और वहां से एक मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहा था. भोपाल रोड़ पर नरसिंहपुर की सीमा पर मदनपुर गांव की चेक पोस्ट पर इसे पकड़ा गया है.