राज्य में इस महामारी से अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर है.
Trending Photos
भोपाल: प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1407 हो गई है. प्रदेश में संक्रमण का दायरा अब तक कुल 26 जिलों में पहुंच चुका है. वहीं राज्य में इस महामारी से अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर है.
MP में 'मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना' की शुरुआत, कोरोना वॉरियर्स का 50 लाख का बीमा
अकेले इंदौर में अब तक कोरोना वायरस से कुल 50 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि संक्रमितों की संख्या 890 पहुंच चुकी है. इनमें 746 एक्टिव केस हैं. इंदौर में 71 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं भोपाल में 214 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे. यहां 177 केस मौजूदा दौर में एक्टिव हैं. जबिक 31 लोग ठीक हो चुके हैं.
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर लगातार काम कर रहे हैं. आगे की चुनौतियों से निपटने के लिए रणनीतियां तैयार कर रहे हैं. पूरे प्रदेश को 3 मई तक लॉकडाउन किया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. वहीं राजधानी भोपाल में लॉकडाउन को और भी सख्त कर दिया गया है. यहां पर लोगों को बिना मास्क के जरूरी काम के लिए भी बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है.
CG: कोरोना को लेकर गांव में उड़ी ऐसी अफवाह, कुओं को बचाने के लिए लोग दे रहे रात में पहरा
कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे वॉरियर्स के लिए राज्य सरकार ने "मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना" की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सेवा के दौरान अगर किसी वॉरियर्स की मौत होती है या फिर कोई हादसा होता है तो उसके परिवार वालों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी.