भोपाल: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया से बसपा विधायक रामबाई का हत्यारोपी पति गोविंद सिंह ठाकुर 6 दिन बाद भी STF और पुलिस टीमों की गिरफ्तर से बाहर है. हटा के बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में गोविंद फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और पुलिस की टीमों ने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी दबिश दी है. पुलिस ने गुरुवार को हटा में पोस्टर चस्पा किया है, जिसमें लिखा है कि यदि आरोपी जल्द गिरफ्त में नहीं आता है तो उसकी संपत्ति कुर्क की जा सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुप्रीम कोर्ट ने MP सरकार को लगाई फटकार, जानिए क्यों पूछा- जंगल राज है या कानून का शासन?


SC की टिप्पणी के बाद कस रहा शिकंजा
आपको बता दें कि देवेंद्र चौरसिया कांग्रेस नेता थे. गोविंद सिंह ठाकुर मर्डर केस में ही बेल पर बाहर था, जब उनकी हत्या हुई थी. देवेंद्र के परिजनों ने रामबई के पति गोविंद पर ही हत्या का आरोप लगाया है. इधर, STF एडीजी विपिन माहेश्वरी विधायक पति गोविंद सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पिछले 6 दिनों से दमोह में डेरा डाले हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद शासन ने उन्हें दमोह में मोर्चा संभालने के लिए भेजा है. 


कांग्रेस नेता हत्याकांड मामले की सुनवाई कर रहे जज का आरोप,''मेरे साथ कुछ भी कर सकती है पुलिस''


पोस्टर लगाकर बताया 50 हजार का इनामी
वह पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर गोविंद सिंह ठाकुर को गिरफ्तार करने की रणनीति बना रहे हैं. लेकिन पुलिस और एसटीएफ को अब तक सफलता नहीं मिल सकी है. दमोह CSP अभिषेक तिवारी ने बताया फरार गोविंद की तलाश में टीमों की संख्या बढ़ा दी गई है. उसके पीछे पुलिस की 17 टीमें लगाई गई हैं. पुलिस ने हटा में जगह-जगह रंगीन पोस्टर चिपकाए गए हैं. इसमें गोविंद सिंह ठाकुर की बड़ी फोटो लगी है. पोस्टर में आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले का उल्लेख किया गया है. 


SC की सख्ती के बाद एक्शन में पुलिस, MLA रामबाई के पति की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन


गोविंद सिंह की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी
पोस्टर में आरोपी गोविंद सिंह ठाकुर के संबंध में सूचना देकर गिरफ्तारी कराने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम दिए जाने की बात कही गई है. पुलिस फरार आरोपी की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में है. गोविंद सिंह ठाकुर के नाम से दर्ज संपत्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है. CSP ने बताया कि संपत्ति की जानकारी जुटाकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. आदेश मिलने पर कुर्की की जाएगी. आपको बता दें कि गोविंद सिंह पर पहले से हत्या का एक केस चल रहा है.


BSP विधायक रामबाई के पति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, कोर्ट ने कांग्रेस नेता हत्याकांड में बनाया आरोपी


WATCH LIVE TV