जिला सत्र न्यायाधीश को दिए पत्र मे आरपी सोनी ने लिखा है कि मामले को प्रभावित करने के लिए अभियुक्तों के साथ-साथ दमोह पुलिस अधीक्षक द्वारा उनपर झूठा एवं मनगढ़ंत दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने अधीनस्थों के साथ मिलकर उनके विरुद्ध गंभीर झूठे आरोप लगाए जाने की भी आशंका जताई है.
Trending Photos
दमोह: कांग्रेस नेता देवेन्द्र चौरसिया हत्याकांड मामले की सुनवाई कर रहे हटा के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश आरपी सोनी ने दमोह पुलिस अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसको लेकर उन्होंने जिला सत्र न्यायाधीश को पत्र भी लिखा है. जिसमें उन्होंने आशंका जताई है कि उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना कभी भी हो सकती है. साथ ही उन्होंने मामले की जांच किसी अन्य सत्र न्यायाधीश से कराने की भी मांग की है.
जिला सत्र न्यायाधीश को दिए पत्र मे आरपी सोनी ने लिखा है कि मामले को प्रभावित करने के लिए अभियुक्तों के साथ-साथ दमोह पुलिस अधीक्षक द्वारा उनपर झूठा एवं मनगढ़ंत दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने अधीनस्थों के साथ मिलकर उनके विरुद्ध गंभीर झूठे आरोप लगाए जाने की भी आशंका जताई है.
आपको बता दें कि जज कांग्रेस नेता देवेन्द्र चौरसिया हत्याकांड मामले में सुनवाई कर रहे हैं. देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा हटा के द्वितीय अपर सत्र न्यायालय को आदेश दिया गया है कि मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश करवा जाए. जिसके अंतर्गत हटा एसडीओपी को संबंधित मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट में अपना पक्ष प्रस्तुत करना था.
PM Kisan Scheme: अगले सप्ताह आ सकती है 8वीं किश्त, ऐसे चेक करें अपना नाम
कौन है देवेन्द्र चौरसिया हत्याकांड का आरोपी?
देवेन्द्र चौरसिया हत्याकांड में बसपा विधायक रामबाई ठाकुर के पति गोविंद ठाकुर सहित तीन अन्य को आरोपी बनाया गया है. जिसकी सुनवाई हटा के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश आरपी सोनी कर रहे हैं.
आयरन के लिए आप भी लोहे की कड़ाही में बनाते हैं खाना? न करें यह गलती, हो सकती है ये परेशानी
WATCH LIVE TV-