प्रोटोकॉल उल्लंघन पर फूटा PWD मंत्री का गुस्सा, रिसीव करने नहीं पहुंचे दोनों इंजीनियर सस्पेंड
भार्गव सागर में 26 जनवरी को ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे. एक दिन पहले रात 10 बजे वह सागर सर्किट हाउस पहुंचे थे, लेकिन प्रोटोकॉल के तहत उन्हें रिसीव करने जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा. जबकि मंत्री के आगमन की सूचना दोपहर में ही कलेक्टर कार्यालय को दे दी गई थी. इस रवैये से गोपाल भार्गव काफी नाराज हुए.
भोपालः पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव 25 जनवरी की रात सागर पहुंचे थे. प्रोटोकॉल के तहत उनको सर्किट हाउस में रिसीव करने नहीं पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी (Sub Divisional Officer) जेएम तिवारी और कार्यपालन यंत्री (Executive Engineer) हरिशंकर जायसवाल नहीं पहुंचे थे. अब मंत्री ने एक्शन लेते हुए दोनों को सस्पेंड कर भोपाल अटैच कर दिया है.
कांग्रेस नेता ने खाया जहर, गणतंत्र दिवस पर महिला ने जड़े थे थप्पड़, चप्पलों से की थी पिटाई
PWD मंत्री भार्गव के आगमन की सूचना कलेक्टर कार्यालय को दे दी गई थी
भार्गव सागर में 26 जनवरी को ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे. एक दिन पहले रात 10 बजे वह सागर सर्किट हाउस पहुंचे थे, लेकिन प्रोटोकॉल के तहत उन्हें रिसीव करने जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा. जबकि मंत्री के आगमन की सूचना दोपहर में ही कलेक्टर कार्यालय को दे दी गई थी. इस रवैये से गोपाल भार्गव काफी नाराज हुए.
सिंधिया के गढ़ में बनेगा ''श्रीराम टेकरी नगर'', स्थापित होगी MP की सबसे ऊंची राम की प्रतिमा
हो सकता है अफसर पुताई करा रहे होंगे, इसलिए नहीं आएः गोपाल भार्गव
पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव से जब इस बारे में पत्रकारों ने सवाल किया था तो उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा, ''हो सकता है अफसर पुताई करा रहे होंगे, इसलिए नहीं आए. शायद वे दिन भर काम करते थक गए होंगे और रात में जल्दी सो गए होंगे. उन्हें प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रहा होगा.''
राजगढ़ में परिवार के 6 लोगों की एक साथ उठी अर्थी, एक ने मौत से कुछ घंटे पहले ही मनाया था जन्मदिन
राज्य में BJP का सबसे सीनियर नेता हूं लेकिन कभी घमंड नहीं कियाः भार्गव
उन्होंने कहा था कि वह राज्य में भाजपा के सबसे सीनियर लीडर हैं, लेकिन उन्होंने कभी इस बात का घमंड नहीं किया. इसलिए अफसरों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. जांच में पता चला कि सागर कलेक्टर ने प्रोटोकॉल के तहत मंत्री को रिसीव करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी जेएम तिवारी और कार्यपालन यंत्री हरिशंकर जायसवाल की डयूटी लगाई थी. लेकिन दोनों नहीं पहुंचे थे. अब दोनों को सस्पेंड करते हुए भोपाल पीडब्ल्यूडी मुख्यालय अटैच कर दिया गया है.
WATCH LIVE TV