इन किसानों को लौटाने होंगे `पीएम किसान सम्मान निधि` योजना के 11 करोड़ रुपए, ये है वजह
अब तक 400 लोगों को नोटिस भेजा जा चुका है. पढ़िए पूरी खबर...
रायगढ़: केंद्र सरकार 25 हजार से ज्यादा किसानों से पीएम किसान सम्मान निधि की राशि वापस लेगी. दरअसल, साल 2020 में रायगढ़ जिले के हजारों अपात्र किसानों ने पंजीयन कराकर इस योजना का लाभ उठाया था. जब इस बात का खुलासा हुआ तो विभाग के होश उड़ गए और अब कृषि विभाग अपात्र किसानों के खातों में भेजी गई राशि रिकवर करने में जुटा है. अब तक 400 लोगों को नोटिस भेजा जा चुका है. बताया गया है कि अपात्र किसानों से तकरीबन 11 करोड़ की राशि रिकवर की जानी है.
ये है पूरा मामला
केंद्र सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना संचालित कर रही है. इस योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपए हर साल दिए जाते हैं. इस योजना के लिए कुछ किसानों ने खुद से ऑनलाइन पंजीयन किया था, जबकि कुछ ने दलालों के जरिए रजिस्ट्रेशन कराया था. कृषि विभाग ने बिना जांच के किसानों के बैंक खातों में योजना की राशि जमा करा दी थी.
ये भी पढ़ें: गोमूत्र से बने फिनायल से चमकेंगे MP के सरकारी दफ्तर, कांग्रेस बोली- एक कंपनी को फायदा पहुंचाना चाहती है सरकार
ऐसे हुआ खुलासा
खातों में पैसे भेज दिए जाने के बाद जब किसानों के आधार कार्ड और ऋण पुस्तिका का भुइयां सॉफ्टवेयर से मिलान किया गया तो गड़बड़ी का मामला उजागर हो गया. जांच में पता चला कि जिले में 25 हजार 293 किसान इस योजना के लिए अपात्र हैं और उनके खातों में पैसे भेज दिए गए हैं. लिहाजा अब विभाग राशि वसूलने में जुटा हुआ है.
किन किसानों को नहीं मिलता फायदा
इस योजना के तहत ऐसे किसान जो इनकम टैक्स देते हैं या फिर किसी संवैधानिक पद पर हैं उन्हें इस योजना का लाभ नही मिल सकता. इसके अलावा जिसके नाम पर जमीन नहीं है, उसे भी इस योजना का लाभ नहीं मिलता.
10 करोड़ 53 लाख 24 हजार की रिकवरी
कृषि विभाग के उप संचालक ललित मोहन भगत के मुताबकि रायगढ़ जिले में 25 हज़ार 293 अपात्र किसान ऐसे हैं, जिनसे 10 करोड़ 53 लाख 24 हजार की रिकवरी विभाग को करनी है. कृषि विभाग द्वारा अब ऐसे अपात्र किसानों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: थानेदार ने छुए वीडी शर्मा के पैर, कांग्रेस ने निशाना साधा तो BJP नेता बोले- जितना झुकोगे उतना आगे बढ़ोगे
ये भी पढ़ें: CG के पूर्व मंत्री की बहू और पोती की हत्या, जूते की लेस से घोंटा गया गला, बेड के कबर्ड में मिलीं लाशें
WATCH LIVE TV