बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे थे. वीडी शर्मा जैसे ही कार से नीचे उतरे तो उनकी आगवानी के लिए खड़े थानेदार दिनेश प्रजापति ने उनके पैर छू लिए.
Trending Photos
भोपालः उज्जैन के माधव नगर थाने के TI दिनेश प्रजापति का बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के पैर छूते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि वर्दीधारी अब नेताओं की चरण वंदना करने लगे हैं. वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि अड़े रहोगे तो खड़े रहोगे, जितना झुकोगे उतना आगे बढ़ोगे.
यह है पूरा मामला
दरअसल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे थे. वीडी शर्मा जैसे ही कार से नीचे उतरे तो उनकी आगवानी के लिए खड़े थानेदार दिनेश प्रजापति ने उनके पैर छू लिए. टीआई द्वारा वर्दी पहनकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पैर छूते वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस नेताओं ने निशाना साधना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ेंः विधायक रामबाई ने दी थी 10वीं की परीक्षा, इस विषय में हुईं फेल, अब देंगी सप्लीमेंट्री एग्जाम
कांग्रेस नेताओं ने DGP से की कार्रवाई की मांग
सबसे पहले कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा की वह प्रदेश के डीजीपी से पूछना चाहते हैं कि टीआई दिनेश प्रजापति बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पैर छू रहे हैं और वे उन्हें देख भी नहीं रहे. ऐसे वर्दीधारी से प्रजा क्या उम्मीद रखे? इस कार्य के लिए उन पर कोई कार्रवाई होगी या नहीं? इसके अलावा कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने कहा कि जब वर्दीधारी नेताओं की चरण वंदना करेंगे तो प्रदेश में क्राइम बढेगा ही. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी अपनी मर्यादा भूल रहे हैं, ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि यह ठीक नहीं है.
अड़े रहोंगे तो खड़े रहोंगे, जितना झुकोंगे उतना आगे बढ़ोंगेः बीजेपी
वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया. बीजेपी के पूर्व सांसद आलोक संजर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ब्राह्मण हैं. हमारे संस्कार और संस्कृति में है कि ब्राह्मणों को प्रणाम किया जाता है. मैं भी ब्राह्मणों के पैर छूता हूं, क्योंकि अड़े रहोगे तो खड़े रहोगे, जितना झुकोगे उतना आगे बढ़ोगे. आलोक संजर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि यह कोई गलत काम है. कांग्रेस बेवजह इस मामले को तूल दे रही है. इन कामों को छोड़कर कांग्रेस को खुद को मजबूत करना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः गोमूत्र से बने फिनायल से चमकेंगे MP के सरकारी दफ्तर, कांग्रेस बोली- एक कंपनी को फायदा पहुंचाना चाहती है सरकार
पहले भी आ चुके हैं इस तरह के मामले
दरअसल, यह कोई पहला मामला नहीं है जब पुलिसकर्मी वर्दी में नेताओं के पैर छूते नजर आए हैं. हाल ही में कटनी जिले के टीआई का वनमंत्री विजय शाह के पैर छूते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. तो कुछ दिनों पहले एक पुलिसकर्मी राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाहा के पैर छूते हुए नजर आया था.
ये भी पढ़ेंः शिवराज चौहान ने खोला राज- 2018 में राहुल गांधी के इस एलान के बाद BJP को करनी पड़ी थी माथापच्ची
WATCH LIVE TV