कोई बदतमीजी नहीं...! ED से पूछताछ के बाद कवासी लखमा ने बताया बीजेपी ने क्यों नहीं दिया ऑफर?
ED Investigation on Former Minister Kawasi Lakhma: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले ने ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे से 8 घंटे पूछताछ की. ईडी दफ्तर से बाहर आने के बाद कवासी लखमा ने बताया कि उनके साथ कोई बदतमीजी नहीं हुई है. वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि बीजेपी ने उन्हें क्यों नहीं अपनी पार्टी में शामिल किया.
Chhattisgarh Liquor Scam ED Investigation: छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. ईडी ने शराब घोटाला मामले में कवासी लखमा और हरीश लखमा से करीब 8 घंटे पूछताछ की. ईडी ने दोनों से शराब और संपत्ति से जुड़े सवाल पूछे. पूछताछ के बाद बाहर आने के बाद कवासी लखमा ने कहा चाय नाश्ते के लिए पूछ रहे थे लेकिन कोई परेशानी नहीं हुई. मेरे साथ कोई बदतमीजी नहीं हुआ है.
आदिवासियों के लिए लड़ता रहूंगा...
दरअसल, छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, बेटे हरीश कवासी और तत्कालीन ओएसडी जयंत देवांगन से ईडी ने 8 घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद इन्हें शुक्रवार देर शाम छोड़ दिया गया. बाहर आने के बाद कवासी लखमा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा विधानसभा में मुझे सवाल पूछना भारी पड़ गया. मैं गरीब व्यक्ति हूं, आदिवासी आदमी हूं, आदिवासियों के लिए आवाज उठाता रहूंगा. उसी से नाराज होकर भाजपा ने मुझे परेशान करने के लिए आरोप लगाए हैं. इसकी लड़ाई अंतिम तक लडूंगा. जब तक जिंदा रहूंगा, आदिवासियों के लिए लड़ता रहूंगा.
बेटे बहू की संपत्ति के लिए मांगा समय
कवासी लखमा ने कहा कि, जो कागज मांगे थे वह कागज जमा किया. मैंने मेरा, मेरी बेटी और पत्नी की संपत्ति की ब्यौरा दे दिया है. मेरे अलावा बेटे और बहू की संपत्ति का ब्यौरा मांगा है. इसकी डिटेल उपलब्ध करवाने के लिए कुछ समय मांगा है. वहीं, इस दौरान पूर्व आबकारी मंत्री ने यह भी बताया कि पूछताछ के दौरान उनके साथ किसी भी तरह की बदतमीजी नहीं हुई है.
अंदर की बात सार्वजनिक करना
कवासी लखमा ने कहा कि अंदर की बातों को सार्वजनिक करना ठीक नहीं है. कानून व्यवस्था मानने वाली पार्टी कांग्रेस से हूं और मैं कानून को मानने वाला व्यक्ति हूं. विधानसभा में मैंने बस्तर की आवाज उठाई, इसलिए मेरे खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मैं लगातार चुनाव जीतता आ रहा हूं. बीजेपी ना जिला पंचायत जीत पाई ना नगर पंचायत. इसी वजह से मुझे दबाया जा रहा है.
बीजेपी ने क्यों नहीं दिया ऑफर
पूर्व आबकारी मंत्री ने आगे कहा, मैं घोटाले को कबूल नहीं कर रहा हूं. लेकिन जांच हो रहा है अधिकारी अंदर है. अगर दो नंबर की शराब भेजी गई तो अधिकारियों के गर में क्यों नहीं बन रही थी. तीन शराब कंपनियां है उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है दारू कंपनी पर जांच करो. वहीं, उन्होंने भाजपा में शामिल होने के दबाव बनाने पर कहा, ऐसा कोई ऑफर मुझे नहीं मिला है वह जानते हैं कि मरेगा और जिएगा कांग्रेस पार्टी में. उन्हें पता है कि यह नहीं जुड़ेगा इसलिए मुझे ऑफर नहीं दिया.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!