CM Vishnudeo Sai Press Conference: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज गुरुवार को अपने कैबिनेट के सदस्यों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. जिसमें वे छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर कामकाज को गिना रहे हैं.
Trending Photos
CM Vishnudeo Sai Press Conference: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ प्रेस कॉफेंस कर रहे हैं. सीएम साय न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइंस, रायपुर के कन्वेंशन हाल से संबोधित कर रहे हैं. मुख्यमंत्री साय ने कहा सरकार के एक साल कल पूरे हो रहे है. एक साल विकास के लिए समर्पित रहा है. ये एक साल विश्वास का साल रहा है. पिछली कांग्रेस सरकार में विश्वास का संकट था.
मोदी की गारंटी
कांग्रेस ने वादाखिलाफी कर लोगों से धोखा किया था. 2023 के चुनाव में लोगों ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया, हमने एक साल में मोदी की गारंटी को पूरा किया और सुशासन लाया, भ्रष्टाचारियों को दंडित भी किया जा रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन के सपने को साकार करने की कोशिश हम कर रहे हैं. इसी को पुराणों में रामराज्य कहा गया है.
18 लाख आवास की स्वीकृति
रायपुर किसानों से किया वादा हमने पूरा किया है. किसानों को दो साल का बकाया बोनस भी दिया है. 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रुपये प्रति महीने दे रहे हैं. वादे के मुताबिक 18 लाख आवास की स्वीकृति भी मिली और अब आवास में गृहप्रवेश भी करवा रहे है. तेंदूपत्ता का मूल्य भी बढ़ाया गया. नयी रोजगार परक शिक्षा नीति भी लाए हैं. सीजी पीएससी के दोषी भी दंडित हो रहे है. इस बार के रिज़ल्ट में पीएससी में पारदर्शिता की तारीफ करने अभिभावक मिलने आये थे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान चल रहा था जिसमें हमारे सुरक्षा बलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता पाई है. मैं उनकी बहादुरी को नमन करता हूं." इस दौरान बहादुर जवानों के अदम्य साहस और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध हैं.
अपराधी किस्म के लोगों पर हो रही कार्रवाई
मुख्यमंत्री साय ने कहा, "कांग्रेस की सरकार जब छत्तीसगढ़ में थी, प्रदेश में भरोसे का संकट आ गया था. लेकिन जब भाजपा सरकार बनी तो सरकार पर जनता का भविष्य कायम हो ऐसा काम किया. हमने सुशासन का वादा किया था. हम इसे पूरा भी कर रहे हैं. अपराधी किस्म के लोगों पर कार्रवाई हो रही है. महिलाओं और किसानों के बीच सरकार का विश्वास बढ़ा है. सरकार ने जो वादा किया, उन्हें निभाया. जबकि कांग्रेस जब सत्ता में आई, तो उन्होंने जो वादे किए थे, उसे नहीं निभाए.
कांग्रेस के काम को कर रही बीजेपी
वहीं, कांग्रेस पर हमला करते हुए सीएम साय ने कहा, हम महतारी वंदन योजना के जरिए 70 लाख महिलाओं तक पैसे पहुंचा रहे हैं. किसानों को आर्थिक सहायता दी गई. कांग्रेस ने जो वादा अधूरा छोड़ दिया था, उसे भी निभाने का काम बीजेपी की सरकार ने किया. इसके बावजूद विकास अगर और बेहतर काम कांग्रेस को दिखाई नहीं दे रहे हैं, तो उन्हें चश्मा पहनना चाहिए. तो कांग्रेस को अब कौन सा चश्मा पहनाए."
साल 2028 तक जीडीपी 10 लाख करोड़ तक पहुंचाएंगे
मुख्यमंत्री ने साय ने कहा, 1 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करेगा. साल 2028 तक सरकार ने यह संकल्प लिया है कि, हम प्रदेश की जीडीपी को 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने का काम करेंगे.