छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस में बदलाव शुरू, तीन नए जिलाध्यक्षों का हुआ ऐलान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2600439

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस में बदलाव शुरू, तीन नए जिलाध्यक्षों का हुआ ऐलान

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने संगठन में बदलाव शुरू कर दिया है. पार्टी ने तीन नए जिलाध्यक्षों का ऐलान कर दिया है. 

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बदले तीन जिलाध्यक्ष

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. छत्तीसगढ़ में लंबे समय से संगठन में बदलाव की चर्चा चल रही थी, जिसकी शुरुआत सोमवार रात से हुई. पार्टी ने तीन नए जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया है. जबकि आज पीसीसी चीफ दीपक बैज दिल्ली दौरे पर रवाना होने वाले हैं, जहां उनकी मुलाकात कांग्रेस के सीनियर नेताओं से होगी, बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में रायपुर-बिलासपुर समेत करीब 30 जिलों में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां करेगी, क्योंकि चुनाव से पहले पार्टी बड़ी संगठन कसावट की तैयारियों में दिख रही है. 

छत्तीसगढ़ में 3 नए जिलाध्यक्ष 

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने मुंगेली, बस्तर ग्रामीण और रायगढ़ ग्रामीण जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां की हैं. बस्तर ग्रामीण में प्रेमशंकर शुक्ला को कमान दी गई है तो रायगढ़ ग्रामीण में नागेंद्र नेगी नए जिलाध्यक्ष होंगे, जबकि मुंगेली में घनश्याम वर्मा को कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष बनाया है, इन तीनों की नियुक्ति का आदेश कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल की तरफ से जारी किया गया है. माना जा रहा है कि आज दिल्ली में दीपक बैज पार्टी हाईकमान से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद आने वाले दिनों में कुछ और नियुक्तियां भी हो सकती हैं. 

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन देवांगन का वीडियो वायरल, महिलाओं को धमकी देते दिखे

रायपुर-बिलासपुर में भी होगा बदलाव 

कांग्रेस पार्टी रायपुर-बिलासपुर और दुर्ग समेत करीब 30 जिलों में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां करेगी. क्योंकि फिलहाल संगठन में कई पद खाली पड़े हैं, जिन्हें भरने की कवायद शुरू हो गई है. 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस के कई जिलाध्यक्ष निष्क्रिए दिख रहे हैं, ऐसे में पार्टी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने पार्टी के संगठन में बदलाव करने की बात कही है. क्योंकि निकाय चुनाव से पहले पार्टी एक बार फिर आक्रामक मोड़ में वापसी करना चाहती है. इसके अलावा पार्टी नाराज कार्यकर्ताओं को भी फिर से चुनाव के लिए रेडी करना चाहती है. इसलिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बदलाव शुरू किया है. 

निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस 

दरअसल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भी निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. क्योंकि निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ऐसे में 10 नगर निगमों में पार्टी किसे इस बार महापौर और अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाएगी, इसके लिए नेताओं की तरफ से दावेदारियों का दौर शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी जल्द ही कुछ और बड़े नामों का भी ऐलान कर सकती है.

ये भी पढ़ेंः MP में BJP ने इन जिलों में रिपीट किए जिलाध्यक्ष, सिंधिया के करीबी के लिए बदला नियम

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news