छत्तीसगढ़ के इस अस्पताल में शुरू होगा आधुनिक प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, मुफ्त मिलेंगी सभी सुविधाएं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh982623

छत्तीसगढ़ के इस अस्पताल में शुरू होगा आधुनिक प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, मुफ्त मिलेंगी सभी सुविधाएं

राज्य के सबसे बड़े सरकारी अंबेडकर अस्पताल में आधुनिक प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग स्पेशल ICU शुरू होने जा रहा है. इसके साथ ही अब प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग अन्य सुविधाओं से लैस रहने वाला है.

अंबेडकर हॉस्पिटल रायपुर

रजनी ठाकुर/रायपुर: छत्तीसगढ़ के लोगों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. राज्य के सबसे बड़े सरकारी अंबेडकर अस्पताल में आधुनिक प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग स्पेशल ICU शुरू होने जा रहा है. इसके साथ ही अब प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग अन्य सुविधाओं से लैस रहने वाला है.

इसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने दी है. वह अंबेडकर अस्पताल में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से हर एक जगह और जांचों की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें-MP Weather:भोपाल में पड़ रही तेज बारिश, सूखा प्रभावित इलाकों में भी मिलेगी राहत

गौरतलब है कि अंबेडकर अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग लगभग तैयार है. यहां महिलाओं को सभी सुविधाएं निशुल्क मुहैया करवाई जाएंगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस रोजाना मिल रहे हैं. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कोरोना की तीसरी लहर के लिए लोगों से सतत सतर्क रहने की अपील की है.

Watch LIVE TV-

 

Trending news