PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में 'बस्तर ओलंपिक' का जिक्र किया. बस्तर ओलंपिक एक खेल आयोजन था, जिसे बस्तर में आयोजित किया गया था. मोदी ने बस्तर ओलंपिक का जिक्र करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सरकार की सराहना की. पीएम को बस्तर ओलंपिक का कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया. उन्होंने न सिर्फ तारीफ की, बल्कि शामिल खिलाड़ियों का भी जिक्र किया. इतना ही नहीं पीएम ने बस्तर ओलंपिक की तर्ज पर भारत के हर राज्य में आयोजन शुरू करने की अपील की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने कहा- मेरे लिए यह बहुत ही खुशी की बात है. बस्तर ओलंपिक का सपना साकार हुआ है. यह उस क्षेत्र में हुआ जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है. बस्तर ओलंपिक में 7 जिलों के 1 लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया है. यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है. युवाओं के संकल्प की गौरव-गाथा है. एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फूटबॉल, हॉकी, कराटे, कबड्डी, खो-खो और वॉलीबॉल हर खेल में हमारे युवाओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. एक नई क्रांति जन्म ले रही है.


CM साय ने दिया धन्यवाद
 सीएम विष्णुदेव साय ने X के जरिए प्रधानमंत्री मोदी को बस्तर ओलंपिक की सराहना के लिए धन्यवाद दिया. सीएम साय ने लिखा- बस्तर ओलंपिक के सफल आयोजन पर आपके प्रोत्साहन और प्रेरणादायी उद्बोधन हेतु समस्त प्रदेशवासियों की ओर से सहृदय आभार! सरकार बस्तर में बदलाव और यहां के लोगों के जीवन में खुशहाली लाने संकल्पित है. बस्तर ओलंपिक में 1.65 लाख से अधिक लोगों का प्रतिभाग करना ओलंपिक की सफलता को दर्शाता है. सुकमा की पायल कवासी, दोरनापाल के पुनेम सन्ना, कोंडागांव के तीरंदाज रंजू शोरी और कारी कश्यप ने अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा से मैडल जीता और बस्तर का मान बढ़ाया. बस्तर में अब बंदूक की आवाज नहीं, खेलों की शोर सुनाई देती है, हंसते-खेलते लोगों के चेहरे दिखाई देते हैं.'


1.65  लाख लोग बने हिस्सा
छत्तीसगढ़ के बस्तर के सभी जिलों में नवंबर के महीने में बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया गया था. ओलंपिक में 1 लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. बस्तर ओलंपिक की खास बात यह थी कि इसमें बस्तर संभाग के युवाओं के साथ-साथ सरेंडर कर चुके पूर्व नक्सलियों ने भी हिस्सा लिया था. खेल आयोजन में 318  सरेंडर नक्सली खिलाड़ी और 18 नक्सल प्रभावित खिलाड़ी थे. बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर आए थे. उन्होंने सफल आयोजन के लिए सीएम विष्णुदेव साय सरकार की तारीफ की थी.


छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड