रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में सुबह 10.47 बजे कुंवर बाई ने आखिरी सांस ली. उनके परिजनों ने बताया कि पिछले दो हफ्ते से वह अस्वस्थ थीं.
Trending Photos
रायपुर. बकरियां बेचकर बहू के लिए शौचालय बनवाने वाली महिला कुंवर बाई का आज 206 साल की उम्र में निधन हो गया. रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में सुबह 10.47 बजे कुंवर बाई ने आखिरी सांस ली. उनके परिजनों ने बताया कि पिछले दो हफ्ते से वह अस्वस्थ थीं. जानकारी के मुताबिक कल (गुरुवार को) तबियत ज्यादा बिगड़ने पर धमतरी से रायपुर रेफर किया गया था.
रायपुर के आंबेडकर अस्पताल लाए जाने के बाद कुंवर बाई को तुरंत ICU में भर्ती किया गया. लेकिन अथक प्रयास के बावजूद इस स्वच्छता दूत को नहीं बचाया जा सका.
यह भी पढ़ें: VIDEO: नशे में धुत पुलिसकर्मियों का अस्पताल में हंगामा, रो-रोकर कहा- हफ्ता वसूलते हैं अफसर
कुंवरबाई का त्याग देख भावुक हो गए थे PM
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य के धमतरी जिले में रहने वाली कुंवरबाई ने 104 वर्ष की उम्र में अपनी बकरियां बेचकर बहू के लिए शौचालय बनवाया था. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में पता चला तो उन्होंने छत्तीसगढ़ जाने पर कुंवर बाई से मुलाकात भी की थी. उनसे मिलते ही प्रधानमंत्री भावुक हो गए और वृद्धा के चरण छू लिए. ये वाकया देश की मीडिया में कई दिनों तक छाया रहा.
यह भी पढ़ें: VIDEO: मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में बनेगा कुत्तों के लिए टॉयलेट
PM मोदी को देखने की थी आखिरी इच्छा
106 वर्ष की कुंवर बाई पीएम मोदी और सीएम रमन सिंह को अपना बेटा मानती थीं. अस्पताल की बिस्तर पर जिंदगी और मौत से जूझ रही कुंवर बाई की अंतिम इच्छा थी कि वह मरने से पहले एक बार पीएम और सीएम से मिल लें. वो चाहती थीं कि अस्पताल में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उनसे मिलने आएं. परिजनों के मुताबिक तबीयत खराब होने के शुरुआती दिनों में वो हर मिलने आने वालों से यही कहतीं, कि मुझे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मिलना है. हालांकि उनकी ये आखिरी मुराद पूरी न हो सकी.