छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशनः 21 जून से Cowin पर होगा रजिस्ट्रेशन, इन लोगों को मिलेगी प्राथमिकता
18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन कोविन के साथ ही केंद्र पर जाकर भी हो सकेगा. यहां वे पंजीयन के साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर भी बुक कर सकेंगे.
रायपुर/रजनी ठाकुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले कम होते ही स्वास्थ्य विभाग का पूरा ध्यान कोरोना वैक्सीनेशन पर आ गया. शुरुआत में 'CG-Teeka' ऐप पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा था. लेकिन 21 जून से सभी नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण कोविन पोर्टल से होगा. इसमें अंत्योदय, BPL कार्डधारकों और APL श्रेणी के लोगों का वैक्सीनेशन पहले की तरह ही जारी रहेगा.
इस तरह होगा Vaccination
छत्तीसगढ़ में अंत्योदय वर्ग, BPL (Below Poverty Line) और APL (Above Poverty Line) श्रेणी के लोगों का टीकाकरण एक तिहाई हिस्से से हो रहा था. यानि 100 वैक्सीन होने पर 33 वैक्सीन अंत्योदय, 33 वैक्सीन BPL और इतनी ही वैक्सीन APL वर्ग को लग रही थी. अब कोविन पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद भी वैक्सीनेशन इसी तरह से होगा.
यह भी पढ़ेंः- 'Flying Sikh' की अंतिम उड़ान! चंडीगढ़ अस्पताल में ली आखिरी सांस, दुख जताते हुए CM शिवराज ने कही यह बात
सेंटर पर भी होगा रजिस्ट्रेशन
18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन कोविन के साथ ही केंद्र पर जाकर भी हो सकेगा. यहां वे पंजीयन के साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर भी बुक कर सकेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में राज्य के सभी जिला कलेक्टरों के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं.
इस तरह देंगे प्राथमिकता
वैक्सीन लगवाने के लिए सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक, वे नागरिक जिन्हें दूसरी डोज लगाने का समय आ गया है, इन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. इनके बाद ही 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन होगा.
यह भी पढ़ेंः- रिश्वत लेते पुलिसकर्मियों का Video Viral, SP ने दोनों को निलंबित किया
WATCH LIVE TV