संघ परिवार ने दिल्ली और मुल्क के दूसरे हिस्सों में लॉकडाउन के दौरान मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों की मदद के लिए एक नया हेल्पलाइन ऐप "उत्कर्ष" लॉन्च किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना संकट में हर कोई जरूरमंदों तक अपने-अपने तरीके से मदद पहुंचाने में जुटा हुआ है. ऐसे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने कोरोनो वायरस (Coronavirus) को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने और लॉकडाउन में लोगों की मदद करने की सरकार की कोशिशों को और मजबूत करना शुरू कर दिया है. इस मकसद से संघ परिवार ने दिल्ली और मुल्क के दूसरे हिस्सों में लॉकडाउन के दौरान मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों की मदद के लिए नया हेल्पलाइन ऐप "उत्कर्ष" लॉन्च किया है. इस ऐप को राजधानी नई दिल्ली में RSS के वरिष्ठ नेता डॉ. कृष्ण गोपाल ने लॉन्च किया. इस हेल्पलाइन पर संघ के 150 स्वयंसेवी 24 घण्टे सेवाएं दे रहे हैं.
Lockdown : इस किचन से मिटती है पशु-पक्षियों की भूख, बेजुबानों को मिलता है भर पेट खाना
इस ऐप में सेवा भारती की कोरोना हेल्पलाइन, छात्रों के लिए हेल्पलाइन, उत्तर पूर्वी लोगों और दिव्यांगों के लिए हेल्पलाइन नंबर मौजूद है. अब तक इन 4 नंबर पर 50 हजार से ज्यादा कॉल आ चुकी हैं और लोगों तक हर मुमकिन मदद पहुंचाई जा रही है, चाहे वो खून की जरूरत ही क्यों न हो. इसके अलावा लोगों को खाना, छोटे बच्चों को दूध और जो लोग खाना पकाने में सक्षम हैं उनको राशन किट दी जा रही है. अब तक 1 लाख 5 हजार 132 राशन किट तैयार करके लोगों के बीच बांटी जा चुकी हैं, जिसमें चावल, आटा सहित अन्य जरूरी सामान मौजूद है.
कुल मिलाकर कोरोना संकट की इस घड़ी में संघ से जुड़ी संस्थाओं ने दिल्ली में 21 लाख से ज्यादा लोगों को किसी न किसी तौर पर मदद पहुंचाई है. मानवीय सहायता के इस काम में संघ के 8145 स्वयंसेवी लगे हुए हैं.
लाइव देखें उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की खबरें: