रतलाम: ABVP-NSUI के बीच हुआ विवाद, दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराया केस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh568754

रतलाम: ABVP-NSUI के बीच हुआ विवाद, दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराया केस

बताया जा रहा है कि विवाद एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच आलौट शासकीय कॉलेज में महापुरुषों की तस्वीर को लेकर शुरू हुआ था.

थाने पर पहुंचे छात्र संगठन नेताओं ने जमकर हंगामा काटा.

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट के शासकीय महाविद्यालय में शुक्रवार (30 अगस्त) को एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद हो गया. विवाद की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस के साथ भी विवाद की स्थिति बन गई, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.

fallback

बताया जा रहा है कि विवाद एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच आलौट शासकीय कॉलेज में महापुरुषों की तस्वीर को लेकर शुरू हुआ था.

जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामला आलोट थाने में दर्ज है. थाने पर पहुंचे छात्र संगठन नेताओं ने जमकर हंगामा काटा. दिन से शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा देर रात तक थाने में चलता रहा. हंगामा के चलते पुलिस अधिकारी भी रतलाम से आलौट पहुंचे. मामले को बढ़ता देख आस-पास के थानों की पुलिस बल को आलौट भेजा गया है. 

लाइव टीवी देखें

रतलाम एएसपी सुनील पाटीदार ने बताया की छात्र संगठनों के बीच पोस्टर को लेकर विवाद हुआ था. छात्र संगठन आपस में भीड़ गए, जिसमें एक पक्ष को चोट आई है. उन्होंने बताया कि घायल छात्र की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है. वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से शिकायत आवेदन लिया गया है. आगे जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं, जिसमे पुलिस के साथ हुई अभद्रता पाए जाने पर भी करवाई की जाएगी.

Trending news