चंद्रशेखर सोलंकी/भोपाल: मध्य प्रदेश के रतलाम में 25 नवंबर की रात तीन लोगों की हत्या करने वाले कुख्यात हत्यारे दिलीप देवल को रतलाम पुलिस ने देर रात एनकाउंटर में ढेर कर दिया. एनकाउंटर से पहले बदमाश की फायरिंग में 5 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. पुलिस तफ्तीश में सामने आया है कि उसके गिरोह ने लूट के उद्देश्य से इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉलेजों में आपने भी नहीं जमा किया है ये डॉक्यूमेंट्स तो जल्द करें सबमिट, वरना एडमिशन होगा कैंसिल


ट्रिपल मर्डर के बाद से था फरार
ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मुख्य आरोपी दिलीप देवल फरार था. उसकी गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में भी भय का माहौल था. साथ ही पुलिस की भी चिंता बढ़ गई थी. पुलिस का मानना था कि अगर आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ तो वह आगे और भी हत्याओं को अंजाम दे सकता है. दिलीप देवल की गिरफ्तारी जल्द हो सके, इसलिए पुलिस ने उस पर 30 हजार रुपए का इनाम भी रखा था. 


ऐसे हुआ एनकाउंटर 
रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि देर रात पुलिस को जानकारी हुई थी कि दिलीप देवल प्रताप नगर स्थित अपने घर को कच्ची सड़क के रास्ते से जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसको पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे मार गिराया. 


रतलाम में ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर, 6 पुलिसकर्मी भी घायल


प्लानिंग से करता था मर्डर
बता दें कि 25 नवंबर को रतलाम के राजीव नगर इलाके में रहने वाले गोविंद सोलंकी, उनकी पत्नी शारदा सोलंकी और बेटी दिव्या सोलंकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस की तफ्तीश में आरोपी दिलीप देवल हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला था. पुलिस के मुताबिक दिलीप देवल प्लानिंग के तहत हत्याओं को अंजाम देता था. रतलाम मामले में भी उसने ऐसा ही किया. सबसे पहले उसने मृतक गोविंद के हेयर सैलून जाकर दोस्ती की और फिर शातिर तरीके से ट्रिपल मर्डर करके, लाखों की लूट को अंजाम देकर फरार हो गया. 


सीएम शिवराज ने की एमपी पुलिस की सराहना
एनकाउंटर के बाद देर रात सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा 'अभी थोड़ी देर पहले रतलाम ट्रिपल मर्डर केस का मुख्य आरोपी दिलीप देवल पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. मैंने पुलिस को सख़्त निर्देश दिए थे कि ऐसे नरपिशाच को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है. उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाए.


 



सीएम शिवराज ने एक अन्य ट्वीट कर कहा कि जब पुलिस टीम उसे पकड़ने गयी तो उसने टीम पर गोलियां चलाई और हमारे बहादुर जवानों ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया. हमारे कुछ पुलिसकर्मी इस मुठभेड़ में घायल भी हुए है. मैं उनके शीघ्रातिशीघ्र ठीक होने की कामना करता हूं. पूरी पुलिस टीम को मध्यप्रदेश की तरफ से धन्यवाद. मध्य प्रदेश आज फिर से शांति से सोएगा, क्योंकि आप हमारे रक्षक हो. जय हिंद'.


VIDEO: भारी बर्फबारी के बाद केदारनाथ मंदिर ने ओढ़ी बर्फ की चादर, देखें मनमोहक नजारा


VIDEO: स्वास्थ्य कर्मचारियों पर पुलिस ने चलाई लाठियां​


Watch Live TV-