उज्जैन में भीषण सड़क हादसा, पुल की रेलिंग तोड़ गंभीर नदी में गिरी कार, महिला व पुरुष के शव मिले
रविवार सुबह करीब 8 बजे हुए इस हादसे में कार सवार एक महिला और एक पुरुष सहित दो की मौत हो गई.
उज्जैन: उज्जैन जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर बड़नगर रोड पर एक कार सड़क किनारे लगी रेलिंग को तोड़ते हुए गंभीर नदी में गिर गई. कार का नंबर UP 78GH 6324 है. यह कानपुर का आरटीओ कोड है. बचाव दल ने गोताखोरों की भी मदद से कार को बाहर निकाल लिया है. रविवार सुबह करीब 8 बजे हुए इस हादसे में कार सवार एक महिला और एक पुरुष सहित दो की मौत हो गई.
मिलिए ''26 जनवरी'' से... पिता ने अनूठा नाम रखा तो ढेरों दिक्कतों के बाद भी नहीं बदला...
हादसे में मारे गए महिला और पुरुष की उम्र 27-28 के बीच है. कार बाहर निकालने के दौरान महिला आगे वाली सीट पर थी, जबकि पुरुष ड्राइविंग सीट से पीछे वाली सीट पर मिला. यानी ड्राइविंग सीट खाली मिली है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक पुल पर किसी बड़ी गाड़ी के निशान हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि सामने से आ रही किसी बड़ी गाड़ी के बगल से निकलते समय कार अनियंत्रित हो गई होगी और रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी.
प्यारे मियां केसः नाबालिग की मौत के बाद SIT ने दर्ज किए बच्चियों के बयान, जानें पूरा मामला
इस हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई. उज्जैन से आने वाले ट्रैफिक को उन्हेल की ओर डायवर्ट किया गया है, जबकि बड़नगर से उज्जैन की ओर आने वाली ट्रैफिक को इंगोरिया से उन्हेल की तरफ डायवर्ट किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. हादसे की असल वजह क्या रही इसके बारे में पता लगाने की कोशिश हो रही है.
WATCH LIVE TV