प्यारे मियां यौन शोषण मामले में नाबालिग पीड़िता की 18 जनवरी को मौत हो गई थी. मौत की वजह अधिक मात्रा में नींद की गोलियां खाना बताया गया था.
Trending Photos
भोपाल: प्यारे मियां केस में यौन शोषण की शिकार नाबालिग की मौत का मामला उलझ गया है. जिसे सुलझाने के लिए शुक्रवार देर रात डीजीपी वीके जोहरी ने आईजी दीपिका सूरी की अध्यक्षता में SIT का गठन किया था. SIT ने बालिका गृह पहुंचकर घटना से संबंधित दस्तावेज जुटाने का काम शुरू कर दिया है. टीम ने बालिका गृह की स्टाफ के साथ ही बालिकाओं के बयान दर्ज कर लिए हैं.
यह भी पढ़ेंः-प्यारे मियां केस: नाबालिग पीड़िता की मौत के मामले में SIT गठित, DGP ने 10 दिन में मांगी रिपोर्ट
बताया गया है कि डीजीपी ने पूरे मामले की जांच के लिए 10 दिन का समय दिया है, जिसके बाद SIT उन्हें जांच रिपोर्ट सौंपेगी. ऐसे में जांच टीम आज रविवार को भी खोजबीन के लिए जा सकती है.
क्या है मामला?
दरअसल प्यारे मियां यौन शोषण मामले की शिकार नाबालिग पीड़िता की हमीदिया अस्पताल में 18 जनवरी को मौत हो गई थी. पीड़िता बालिका गृह में रह रही थी, जहां उसने ढेर सारी नींद की गोलियों खाई थी. हालत गंभीर होने के बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
अस्पताल से सीधा श्मशान घाट ले जाया गया शव
बैरागढ़ एसडीएम मनोज उपाध्याय हमीदिया अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पीड़िता के परिजनों को 2 लाख रुपए का चेक दिया. पोस्टमार्टम के बाद पीड़िता के चाचा और पिता ने उसके शव को आखरी बार घर ले जाने की जिद की, लेकिन पुलिस ने उनकी नहीं सुनी. हबीबगंज सीएसपी भूपेंद्र सिंह ने पिता और चाचा को शव वाहन में बैठाकर विश्राम घाट रवाना कर दिया. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम नाबालिग के घर गई और मृतका की मां और महिलाओं को विश्राम घाट लेकर गई और उनके सामने अंतिम संस्कार कर दिया.
यह भी पढ़ेंः-Video: नाबालिग बेटी की अंतिम विदाई को परिजन लगाते रहे गुहार, पुलिस ने कर दिया अंतिम संस्कार
खड़ें हुए कई सवाल
मृतका की मां ने खुद मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की मांग की. विपक्ष ने इस घटना की तुलना उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड से की. ऐसे में सवाल खड़े हुए कि मृतका के पास नींद की इतनी गोलियां कहां से आई और पुलिस को जल्दबाजी में अंतिम संस्कार का आदेश किसने दिया?
मृतका की दादी ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं. उनके बार-बार मांग करने के बावजूद पुलिस ने उन्हें बच्ची का शव नहीं सौंपा और अंतिम संस्कार कर दिया. साथ ही परिजनों का यह भी कहना है कि बालिका गृह की संचालक उन्हें बेटी से मिलने नहीं देती थी, न ही फोन पर बात करने देती थी. परिवार वालों को आशंका है कि उनकी बेटी को नींद की गोलियां खिलाई गई हैं, क्योंकि वह पहले कभी नींद की गोलियां नहीं खाती थी.
यह भी पढ़ेंः- प्यारे मियां केस: बालिका गृह में जिस नाबालिग ने खाई थीं नींद की गोलियां, इलाज के दौरान हुई मौत
WATCH LIVE TV