सहारा सिटी की 100 एकड़ जमीन का सरकार ने किया अधिग्रहण, लगातार मिल रहीं थी फर्जीवाड़े की शिकायत
सरकार द्वारा अधिग्रहित की गई जमीन की कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है. जिला प्रशासन जमीन बेचकर निवेशकों की राशि वापस करने पर विचार कर रहा है.
सागरः जिला प्रशासन ने सहारा सिटी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी की करीब 100 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया है. यह जमीन लहदरा गांव के करीब स्थित है. दरअसल प्रशासन को सहारा सिटी के खिलाफ फर्जीवाड़े की शिकायतें लगातार मिल रहीं थी.
करोड़ों रुपए की है जमीन
सरकार द्वारा अधिग्रहित की गई जमीन की कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है. जिला प्रशासन जमीन बेचकर निवेशकों की राशि वापस करने पर विचार कर रहा है. यह जिला प्रशासन की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बतायी जा रही है.
अजब-गजबः CMDC ने किसान की 13 एकड़ जमीन लीज पर ली, 20 लाख का मुआवजा किसी और को दे दिया
हाइवे किनारे प्रस्तावित था हाउसिंग प्रोजेक्ट
बता दें कि सागर-भोपाल नेशनल हाइवे पर लहदरा गांव की जमीन पर सहारा इंडिया का हाउसिंग प्रोजेक्ट प्रस्तावित था. सहारा ने करीब दो दशक पहले 10 अलग-अलग फर्म के नाम से किसानों की 100 एकड़ जमीन खरीदी थी. शुरुआती दिनों में यहां तेजी से काम चला लेकिन कुछ दिनों बाद काम रुक गया और प्रोजेक्ट में निवेश करने वाले लोगों का पैसा अटक गया.
अधिग्रहित की गई जमीन से करीब 12 करोड़ रुपए की राशि जमाकर्ताओं को वापस की जाएगी. कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है. कंपनी के खिलाफ 9 लोगों ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी थी.
इंदौर में हिंदूवादी संगठन की रैली पर पथराव, तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात
WATCH LIVE TV