अजब-गजबः CMDC ने किसान की 13 एकड़ जमीन लीज पर ली, 20 लाख का मुआवजा किसी और को दे दिया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh817755

अजब-गजबः CMDC ने किसान की 13 एकड़ जमीन लीज पर ली, 20 लाख का मुआवजा किसी और को दे दिया

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में धोखाधड़ी से जुड़ा एक मामला सामने आया है. जहां एक किसान की 13 एकड़ जमीन को एक कंपनी ने अधिकृत कर लिया लेकिन उसे उस जमीन का मुआवजा अब तक नहीं मिला है.

धनेश राम, किसान

सरगुजाः जब 13 एकड़ जमीन का मुआवजा हकदार को न मिलकर किसी और को मिल जाए तो सोचिए उस व्यक्ति का क्या हाल होगा. कुछ ऐसा ही मामला सरगुजा जिले के मैनपाट से सामने आया है. जहां 13 एकड़ की जमीन का मुआवजा जमीन मालिक को न मिलकर किसी और ग्रामीण को मिल गया है. अब पीड़ित मुआवजे के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है.

यह है पूरा मामला
दरअसल, सरगुजा जिले के मैनपाट ब्लॉक की बरिमा पंचायत के किसान धनेश राम के पास 42 एकड़ जमीन थी जिसमे से 13 एकड़ जमीन बाक्साइड खदान में अधिग्रहण कर ली गयी. इस जमीन का उसे मुआवजा मिलना था लेकिन जब 2 साल बाद भी उसे इस 13 एकड़ जमीन का मुआवजा नहीं मिला. तो किसान ने इस मामले में जानकारी हासिल की तो उसके होश उड़ गए. किसान को पता चला का उसकी जमीन का मुआवजे 20 लाख रुपए किसी और को दे दिया गया है.  इसके बाद पीड़ित ग्रामीण ने मुआवजे की मांग को लेकर अधिकारियों के पास गुहार लगाई.

ये भी देखेंः सितारों के हो गए सितारेः प्रणब दा से लेकर सुशांत तक, यादों में रह गईं जानदार शख्सियतें

नहीं हो रही सुनवाई
किसान ने इस मामले में कई जगहों पर शिकायत की है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. किसान का कहना है कि दो साल पहले उसकी जमीन को CMDC(छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) ने लीज पर लिया था. लेकिन इस जमीन का मुआवजा किसी और को दे दिया गया. किसान का आरोप है कि इस मामले में कोई धोखाधड़ी की गयी है. किसान का कहना है कि उसने सरगुजा जिले राजस्व विभाग में भी मामले की शिकायत की है लेकिन कहीं उसकी सुनवाई नहीं हो रही है.

बहरहाल पीड़ित ग्रामीण की 13 एकड़ जमीन का सीएमडीसी कंपनी बाक्साइड निकालकर भरपूर उपयोग कर रही है. दूसरी तरफ ग्रामीण अपने हक के मुआवजे के लिए बीते 2 सालों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है. जो उसके लिए किसी विडंबना से कम नहीं है.

ये भी देखेंः यादें 2020: ऐसे VIDEOS जो इस साल सोशल मीडिया में जमकर हुए वायरल, आप भी देखिए...

ये भी पढ़ेंः नए साल के जश्न को लेकर बड़ा फैसला! 21 साल से कम उम्र के युवा नहीं खरीद सकेंगे शराब, ये है वजह

शिवराज कैबिनेट में खाद्य सुरक्षा अधिनियम अध्यादेश मंजूर, अब मिलावटखोरी करने पर होगी उम्रकैद

भैंस ने नई सड़क पर किया गोबर, मालिक पर लग गया 10 हजार का जुर्माना!

 

WATCH LIVE TV

Trending news