Indian Navy Recruitment 2021: 10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी: 1159 पदों पर निकली बंपर भर्ती
ट्रेड्समैन मेट के 1159 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
नई दिल्ली: इंडियन नेवी (Indian Navy) में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. इंडियन नेवी ने ट्रेड्समैन मेट के 1159 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. ट्रेड्समैन मेट के 1159 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. यह ग्रुप सी (नॉन गजटेड) कैटेगरी की भर्ती है, इसके तहत विभिन्न कमांड्स के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
पदों का विवरण
कुल पद-1159
पूर्वी नौसेना कमान- 710 पद
पश्चिमी नौसेना कमान- 324
दक्षिणी नौसेना कमान- 125
नेवी ट्रेड्समैन भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
अधिसूचना रिलीज की तारीख : फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन शुरू : 22 फरवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 07 मार्च, 2021
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 07 मार्च, 2021
ये भी पढ़ें: उम्र कैद की सजा सुनते ही बेसुध होकर गिर पड़ा आरोपी, अस्पताल में मौत, डॉक्टर बोले जहर खाया
आवेदन शुल्क- 205 रुपए
नौ सेना ट्रेड्समैन मेट के पदों पर आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 225 रुपए शुल्क निर्धारित है.
एससी / एसटी / महिला और अन्य सभी श्रेणी महिला आवेदकों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.
आयु सीमा
18 से 25 वर्ष (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी)
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई का सर्टिफिकेट/डिप्लोमा भी होना चाहिए.
कैसे होगा चयन
सबसे पहले अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी.
इसके बाद लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी.
इस परीक्षा में चार भाग होंगे और प्रत्येक भाग में 25 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे.
इसके बाद मेरिट लिस्ट आएगी और सिलेक्शन होगा
कैसे करें अप्लाई
इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के लिए आपको www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
यहां क्लिक कर नोटिफिकेशन देखें
ये भी पढ़ें: VIDEO: डॉगी ने इस खेल में दिखाया जबरदस्त प्रदर्शन, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाह!
ये भी पढ़ें: ITI के छात्र का कमालः NCC कैंप में ट्रेनिंग के लिए नहीं थी राइफल, 2 दिन में बना दी एके-47
MP LIVE TV