इंदौर: शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या, परिवार ने लगाया ये आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh739830

इंदौर: शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या, परिवार ने लगाया ये आरोप

अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार की रात शिवसेना नेता रमेश साहू की गोली मारकर हत्या कर दी.फिलहाल हत्या के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है. परिजनों का कहना है कि ये हत्या लूट की मंशा से की गई है. वहीं पुलिस इसे पुरानी रंजिश वाले एंगल से देख रही है. 

शिवसेना नेता रमेश साहू की गोली मारकर हत्या

इंदौर: इंदौर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार की रात शिवसेना नेता रमेश साहू की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना की सूचना बुधवार की सुबह मिलते ही सीएसपी, एएसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. तेजाजी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा. 

ये भी पढ़ें-जानें पितृ पक्ष की मान्यता, कौन से दिन श्राद्ध करने से होते हैं पितृ प्रसन्न?

रमेश साहू उमरीखेड़ा में ऊं सांई राम ढाबा नाम का एक रेस्टोरेंट चलाते थे. फिलहाल हत्या के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है. परिजनों का कहना है कि ये हत्या लूट की मंशा से की गई है. वहीं पुलिस इसे पुरानी रंजिश वाले एंगल से देख रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हत्यारे फरार हैं और पुलिस ढाबे के कर्मियों से पूछताछ कर रही है.  

Watch LIVE TV-

Trending news