भोपाल: मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों की रोकथाम के लिए आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Managment Group) की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कोरोना की रोकथाम के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे तत्काल प्रभाव से रोकना जरूरी हो गया है. ऐसे में प्रदेश में किसी भी आयोजन में 20 अधिक लोगों की संख्या नहीं होगी. साथ ही उन्होंने लोगों से होली घर में रहकर खेलने की अपील की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP में शराबबंदी पर क्या बोलीं पूर्व CM उमा भारती, जानें इस Video में


बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस समय सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र में मिल रहे हैं. इसलिए महाराष्ट्र की सीमा से लगे एमपी के जिलों की निगरानी की जाए और विशेष सतर्कता रखी जाए. इस मौके पर CM  मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों की कोराना पर बनी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के सदस्यों से भी बात की. जिसमें कई विधायक और सांसद भी मौजूद थे.


CM ने जनप्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं से की यह अपील
बैठक के दौरान  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि- स्थानीय जनप्रतिनिधि और अफसर "मेरा मास्क मेरी सुरक्षा" स्लोगन के साथ सोशल मीडिया पर भी सेल्फी पोस्ट करें. साथ ही उन्होंने इसको लेकर जन जागरण अभियान चलाएं जाने की भी अपील की. बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं से उन्होंने कहा कि जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, उन्हें रोकें-टोकें और मास्क लगाने को कहें. 


मास्क आपूर्ति की जिम्मेदारी स्व-सहायता समूहों को सौंपी गई
कोरोना काल में मास्क बनाने का काम स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को दिया गया था. इसलिए मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि मास्क लगाने का अभियान फिर से शुरू किया जा रहा है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा मास्क स्व-सहायता समूहों से बनवाएं.


डांस मूव्स में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को टक्कर देता है यह लड़का, देखें VIDEO


अशोकनगर का होली मेला स्थगित
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अशोक नगर में आयोजित होने वाले होली के मेले को स्थगित कर दिया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश के झांसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके देखते हुए मुख्यमंत्री ने चेकिंग प्वाइंट पर सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए.


दिग्विजय के भाई लक्ष्मण का ट्वीट- ''महाराष्ट्र में पिछड़ी अघाड़ी सरकार, समर्थन वापस ले कांग्रेस''


'इसे कहते हैं कॉन्फिडेंस': चार कुत्तों पर भारी पड़ी बड़ी छिपकली, देखें खतरनाक लड़ाई का VIDEO


WATCH LIVE TV