MP: कोरोना के मरीजों के लिए शिवराज सरकार लेकर आई है हैप्पीनेस फार्मूला
मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीजों के लिए शिवराज सरकार ने एक नई पहल करने की ठानी है.कोरोना से लड़ाई में अब सरकार हैप्पीनेस फार्मूला लागू करने जा रही है जिसमें मरीजों के मनोरंजन के साधनों का इंतजाम किया जाएगा.
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़ों में काफी इजाफा हुआ है. जिसके बाद शिवराज सरकार ने एक नई पहल करने की ठानी है. सीएम ने कोरोना मरीजों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनको मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. कोरोना से लड़ाई में अब सरकार हैप्पीनेस फार्मूला लागू करने जा रही है.
ये भी पढ़ें-MP: कृषि उपज मंडी के सचिव के क्वॉरेंटाइन होने की खबर से मचा हड़कंप, जांच के बाद सामने आया सच
बता दें कि इस फार्मूला के अंतर्गत कोरोना के मरीजों को खुश रखने के लिए गीत संगीत और फिल्में दिखाई जाएंगी. मरीजों के लिए मनोरंजन के साधन आनंदम विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे.
आपको बता दें प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 1945 हो गई है. जबकि इस महामारी से अब तक कुल 99 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबकि राज्य में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 1945 हो गई है. वहीं अब तक कुल 281 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की तरफ प्रदेश में कुल 499 कंटेन्मेंट एरिया को चिन्हित किया गया है. कुल मरीजों की संख्या में आधे से ज्यादा मरीज इंदौर के हैं.
Watch LIVE TV-