Trending Photos
सतना: कोरोना महामारी की रोकथाम के बीच अफवाहों का बाजार गर्म है. ताजा मामला मध्य प्रदेश के सतना से सामने आया है. जहां कृषि उपज मंडी के सचिव राजेश गोयल के क्वॉरेंटाइन होने की खबर सोशल मीडिया में वायरल हो गई, जबकि उस समय मंडी सचिव अपने कार्यालय में उपस्थित थे. जिसके चलते मंडी कार्यालय में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें: कोरोना का हॉटस्पॉट बने इंदौर में लॉकडाउन में छूट मिलेगी या नहीं? कलेक्टर ने दिए ये संकेत
दरअसल सोशल मीडिया पर मंडी सचिव के घर के बाहर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगा एक पोस्टर वायरल हुआ था. जिसमें लिखा था कि 8 अप्रैल से 6 मई तक के लिए यह घर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है. जबकि मंडी सचिव के क्वॉरेंटाइन किए जाने की मियाद पहले ही पूरी हो चुकी है. वे उस वक्त अपने कार्यालय में उपस्थित थे.
इस पोस्टर के वायरल होने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. जिसके बाद मामले की जांच बैठाई गई. जिसमें पता चला कि ये पोस्टर पूरी तरह से गलत है. इस पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने भी घर के बाहर चस्पा नोटिस को फर्जी करार दे दिया.
WATCH LIVE TV: