भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया के ''टाइगर अभी जिंदा है'' वाले बयान पर कांग्रेस नेताओं के पलटवार पर शिवराज के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे दोनों टाइगर युवा हैं. उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय की ओर इशारा करते हुए कहा, ''कांग्रेस के दोनों टाइगर बूढ़े हो गए हैं. जहां दो युवा टाइगर होंगे और दो बूढ़े टाइगर होंगे तो जीत किसकी होगी सब जानते हैं.''


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भूपेंद्र सिंह ने कहा, ''बीजेपी का हर कार्यकर्ता टाइगर है. सिंधिया जी भी टाइगर हैं और शिवराज जी भी टाइगर हैं. ये भाजपा के टाइगर हैं, कांग्रेस के नहीं हैं. हम सब टाइगर हैं.'' शिवराज मंत्रिमंडल मे सिंधिया के दबदबे और कई बीजेपी नेताओं के मंत्री नहीं बन पाने के सवाल पर भूपेंद्र सिंह ने कहा​ कि कहीं कोई विरोध नहीं है. सभी ने निर्णय का स्वागत किया है.


दिग्विजय के 'शेर का शिकार' वाले ट्वीट पर वीडी शर्मा ने पूछा- ''कमलनाथ का कर चुके, अगला टारगेट कौन?''


उन्होंने कहा, ''इतना बड़ा मंत्रिमंडल विस्तार हो गया. कहीं कोई विरोध की आवाज नहीं आई. किसी बीजेपी नेता ने विरोध नहीं किया. कांग्रेस को बीजेपी से सीखना चाहिए. यह बीजेपी है कांग्रेस नहीं. बीजेपी में कहीं विरोध की आवाज नहीं, कांग्रेस में सवा साल तक झगड़े होते रहे. कांग्रेसी काम की बात नहीं करते, बताएं 15 महीने में क्या किया?''


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा उपचुनाव अभियान के आगाज पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हर राजनीतिक दल तैयारी करता है. कांग्रेस पार्टी अपनी तैयारी कर रही है, हमारी अपनी तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अभी प्रत्याशी तलाश रहे हैं, तैयारी तो तब होगी जब प्रत्याशी मिल जाएंगे.


WATCH LIVE TV