दिग्विजय सिंह के 'शेर का शिकार' वाले ट्वीट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ''दिग्विजय सिंह के बयान में उनकी प्रवृत्ति झलकती है. दिग्विजय सिंह का स्वभाव रहा है शिकार करना. उनका ताजा शिकार कांग्रेस सरकार हुई है.''
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में वायरल वीडियो और शायरी पॉलिटिक्स के बाद अब 'टाइगर' पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. मामला ''बीजेपी के टाइगर'' बनाम ''कांग्रेस के टाइगर'' तक पहुंच गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के ''टाइगर अभी जिंदा है'' वाले डायलॉग पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने शुक्रवार को तंज कसा, जिसपर भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने जवाब दिया है.
MP: कमलनाथ का सिंधिया पर तंज, पूछा- ''कौन सा टाइगर जिंदा है, सर्कस का या पेपर वाला?''
दिग्विजय सिंह के 'शेर का शिकार' वाले ट्वीट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ''दिग्विजय सिंह के बयान में उनकी प्रवृत्ति झलकती है. दिग्विजय सिंह का स्वभाव रहा है शिकार करना. उनका ताजा शिकार कांग्रेस सरकार हुई है. दिग्विजय सिंह स्पष्ट करें कि क्या उनका अगला टारगेट कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व है? हाल ही में उन्होंने कमलनाथ जी का शिकार किया है. देखना होगा अब दिग्विजय सिंह का अगला शिकार कौन होगा.''
ग्वालियर: शनिवार-रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, दुकानें खुलने का वक्त भी जान लीजिए
शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि इतनी बड़ी पार्टी में यह सामान्य बात है. उमा भारती के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नाराजगी और सुझाव पर विष्णु दत्त शर्मा ने कहा, ''उनके सुझाव को हम समायोजित करेंगे. उनका हम सम्मान करते हैं.''
WATCH LIVE TV