मध्य प्रदेश में किसानों को खेती से जुड़ी कई तरह की परेशानियों से बचाने के लिए राज्य सरकार ने 'किसान एप' शुरू किया है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में किसानों को खेती से जुड़ी कई तरह की परेशानियों से बचाने के लिए राज्य सरकार ने 'किसान एप' शुरू किया है. इस मोबाइल एप से किसान अपनी जमीन संबंधी कागजात के नक्शे की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
सरकार की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, एप की मदद से किसान बोई गई फसलों की स्वघोषणा, शासन द्वारा समय-समय पर जारी सलाह आदि प्राप्त कर सकते हैं. इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
MP: एक और किसान ने लगाया मौत को गले, पुलिस ने कहा- नहीं था कर्ज का बोझ
बयान के अनुसार, राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि राजस्व अभिलेखों में फसल दर्ज कराने के लिए कोई भी भू-स्वामी स्व-घोषणा द्वारा अपनी भूमि पर उगाई गई फसलों की प्रविष्टि करा सकता है. यह स्वघोषणा इस उद्देश्य के लिए विकसित किए गए एप, साफ्टवेयर या अधिकृत कॉल सेंटर या निर्धारित वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन द्वारा की जा सकती है.
(इनपुट: IANS)