दुपट्टे से दरवाज़ा बांधकर सो रही हैं छात्राएं
Advertisement

दुपट्टे से दरवाज़ा बांधकर सो रही हैं छात्राएं

कलेक्टर को घेर छात्राओं ने बताई परेशानी, कहा असुरक्षित हैं हम , पढ़िए पूरी ख़बर। 

दुपट्टे से दरवाज़ा बांधकर सो रही हैं छात्राएं

रीवा: रीवा के ज्ञानोदय स्कूल के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने कलेक्टर का घेराव कर अपनी मांगों के बारे में कलेक्टर को अवगत करवाया।

दरअसल कई बार शिकायत करने के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो छात्राओं के सब्र का बांध टूट गया और कलेक्टर राहुल जैन का घेराव कर उनसे हॉस्टल की व्यवस्था सुधारने की मांग की।

क्यों किया घेराव?

छात्राओ का कहना है कि हॉस्टल में ना तो बेहतर सुविधाएं हैं और ना ही सिक्योरिटी। हॉस्टल में कई बार चोरियां हो चुकी हैं, कमरों के दरवाजों में कुण्डी तक नहीं है रात को छात्राएं दुपट्टे से दरवाजे को बांधकर सोती हैं।

छात्राओं की शिकायत है कि न तो हॉस्टल में अच्छा खाना मिलता है ना ही साफ़ पानी। यहां तक की टॉयलेट और बाथरूम भी खराब हैं लेकिन शिकायत के बाद भी हालात नहीं सुधर रहे हैं। 

कलेक्टर ने दिया आश्वासन

छात्राओं की परेशानी को समझते हुए कलेक्टर ने भी छात्राओं को व्यवस्था सुधारने का भरोसा दे दिया।

कलेक्टर राहुल जैन ने कहा कि जल्द ही व्यवस्थाएं सुधार दी जाएंगी।

Trending news