आस्था पर भारी महामारी! मध्य प्रदेश में इस बार गणेश उत्सव पर नहीं लगेंगे पंडाल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh710847

आस्था पर भारी महामारी! मध्य प्रदेश में इस बार गणेश उत्सव पर नहीं लगेंगे पंडाल

लॉक डाउन खुलने के बाद लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र अब नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसमें गणेशोत्सव और नवरात्रि में पंडालों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

फाइल फोटो

संदीप भम्मरकर/भोपाल : लॉक डाउन खुलने के बाद लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र अब नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसमें गणेशोत्सव और नवरात्रि में पंडालों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही 31 जुलाई को होने वाली बकरीद पर भी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है.

नई गाइडलाइन के मुताबिक, शादी, बर्थडे या अन्य आयोजनों में भी लोगों की संख्या कम कर दी गयी है, इसी के साथ मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, गिरजाघर समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर एक बार में केवल 5 लोगों की मौजूदगी तय कर दी गई है.

10 घराती और 10 बराती के साथ होंगे विवाह
सरकार ने अनलॉक में संख्या को बढ़ाकर 50 कर दिया था. लेकिन अब इस फैसले को वापिस ले लिया गया है. बाराती और घरातियों की संख्या घटाकर 10-10 कर दी गयी है. यही संख्या अन्य मांगलिक कार्य जैसे जन्मदिन या अन्य पार्टियों के लिए भी है.

ये भी पढ़ें: शिवराज मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे पर कमलनाथ का तंज, ट्वीट कर लिखी ये बात

त्योहारी सीजन पर रोकी जाएगी भीड़भाड़
गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि आने वाले त्योहारी सीजन पर भी भीड़ नियंत्रण का प्लान है. इसके लिए गणेशोत्सव और दुर्गा उत्सव पर पंडाल नहीं लगाने का फैसला लिया गया है. मूर्तिकारों से भी अपील की गयी है कि वे छोटे आकार की घर में पूजन लायक मूर्तियां ही बनाएं. यही नहीं आने वाली 31 तारीख को आ रही बकरीद पर भी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा.

watch live tv:

 

Trending news