बाजार से गायब होता पारंपरिक लाल बहीखाता, इसकी जगह अब ले ली कम्प्यूटर ने
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh779196

बाजार से गायब होता पारंपरिक लाल बहीखाता, इसकी जगह अब ले ली कम्प्यूटर ने

पुराने समय से बाजार में व्यापार कर रहे व्यापारी आज भी दीपावली पर बहीखाते की पूजा जरूर करते है लेकिन अब अपने व्यापार का हिसाब किताब बहीखाते में नहीं बल्कि कम्प्यूटर डेटा में फीड करते है.

बाजार से गायब होता पारंपरिक लाल बहीखाता, इसकी जगह अब ले ली कम्प्यूटर ने

रतलाम: हाथों से पूरे साल का हिसाब लिखे जाने वाले लाल रंग के बहीखाते की भले ही आज भी दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन में पूजा की जाती हो लेकिन इस लाल रंग के बहीखाते का अब चलन खत्म हो गया है. इसकी जगह अब आधुनिक बहीखाते कम्प्यूटर और लैपटॉप ने ले ली है. इस वजह से बहीखाते बनाने का काम भी अब बन्द होने की कगार पर है.

उपचुनाव: 28 सीटों पर मतदान खत्म, जानें 2018 में किसे- किस सीट पर मिली थी जीत

करीगर भी खत्म होने की कगार पर
बहीखाता बनाने वाले कारीगर भी अब खत्म होते जा रहे है. दुकानों पर बिकने के लिए कुछ चुने कारीगरों से सिर्फ दीपावली पर पूजन के लिए बहीखाते तैयार किये जाते है. ये बहीखाते दुकानों में लाल कवर में सफेद धागों के साथ लिपटे सजे हुए तैयार जरूर है लेकिन खुद दुकानदार बताते है कि कैसे समय के साथ इन बहीखातों का चलन इतना कम हो गया कि पुराने व्यापार के मुकाबले आज सिर्फ 10 प्रतिशत ही बहीखाते भी बमुश्किल बाज़ारो में बिक पाते है. 

Video: कोरोना भी नहीं रोक पाया मतदान, PPE किट पहन मरीज ने डाला वोट

महीनों का काम मिनटों में हो जाता
पुराने समय से बाजार में व्यापार कर रहे व्यापारी आज भी दीपावली पर बहीखाते की पूजा जरूर करते है लेकिन अब अपने व्यापार का हिसाब किताब बहीखाते में नहीं बल्कि कम्प्यूटर डेटा में फीड करते है. सालों से व्यापार कर रहे व्यापारी बताते है कि पहले जो काम महीनों में होता था अब वही हिसाब मिनटो में हो जाता है. वही जो सीए पूरा हिसांब मेंटेन करते है उनके लिए भी काम आसान हो गया है और यदि कोई ऑडिट होता है तो भी सभी हिसाब तुरंत मिल जाता है इसलिए अब लिखने वाले बहीखाते खत्म हो चुके है.

WATCH LIVE TV

Trending news