लौटकर खाने का वादा अधूरा रह गया, पिता-पुत्र का इंतजार करते रह गई मां
इंदौर के संयोगितागज थाना क्षेत्र में रेसिडेंसी क्लब के पास निर्माणाधीन कार्य चल रहा था, जहां ठेकेदार गोपाल अपने 10 साल के बेटे गोलू के साथ साइट पर पहुंचा था.
इंदौरः इंदौर में एक पति अपनी पत्नी से यह कहकर घर से निकला था कि वह दोपहर के वक्त बेटे के साथ खाना खाने वापस आएगा. लेकिन किसे पता था वह आखिरी बार घर से निकल रहा है. क्योंकि इंदौर शहर के रेसिडेंसी इलाके में हुई एक घटना में इन दोनों बाप-बेटे की मौत हो गई.
डंपर पलटने से रेत के नीचे दबे पिता पुत्र
दरअसल, इंदौर के संयोगितागज थाना क्षेत्र में रेसिडेंसी क्लब के पास निर्माणाधीन कार्य चल रहा था, जहां ठेकेदार गोपाल अपने 10 साल के बेटे गोलू के साथ साइट पर पहुंचा था, गोपाल के बेटे ने आज अपने पिता के साथ साइट पर जाने की जिद की थी. इसलिए वह बेटे को भी साथ लिए था. दोनों पिता-पुत्र उस समय हादसे का शिकार हो गए जब दोपहर के वक्त एक रेत से भरा डंपर खाली होने आया था. ठेकेदार गोपाल डंपर को साइट बता रहा था, लेकिन अचानक से डंपर का पहिया चेंबर में फंस गया और डंपर पलटी खा गया. जिसके चलते गोपाल और उसका बेटा रेत में दब गया. गोलू भी पिता के पीछे ही खेल रहा था, जिससे वह भई रेत में दब गया. रेत में दबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
रेत हटाने बुलानी पड़ी जेसीबी मशीन
घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. लेकिन दोनों पिता-पुत्रों को रेत से बाहर निकालने के लिए जेसीबी बुलानी पड़ी. क्योंकि दोनों के ऊपर डंपर की पूरी रेत लद गई. ऐसे में जेसीबी से तुरंत रेत हटाई गई. रेत हटते ही मौके पर मौजूद लोग दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों का शव एक घंटे तक रेत के नीचे दबा रहा, जिससे उनको बचाया नहीं जा सका.
घटना के बाद गोपाल के दोस्तों ने बताया कि वह अपनी पत्नी से यह कहकर घर से निकला था कि बेटे को साइट पर खुमाकर दोपहर के वक्त खाना खाने वापस आएगा. लेकिन दोनों पिता-पुत्रों की रेत के नीचे दबने से मौत हो गई. घटना के बाद घर में मातम छाया हुआ है. पुलिस ने बताया कि डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः प्यास: नगर पालिका ने कब्जे में लिए इस शहर के सभी निजी जल स्त्रोत, इस वजह से लिया फैसला
WATCH LIVE TV