इरशाद हिंदुस्तानी/बैतूलः फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों मध्य प्रदेश में धाकड़ फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. सोमवार को वे सड़क मार्ग से बैतूल (Betul) जिले के सारणी पहुंची, इस दौरान उन्होंने एक ढाबे पर चाय पीते हुए मध्य प्रदेश की जमकर तारीफ की. कंगना यहां  5 फरवरी से फरवरी से फिल्म की शूटिंग करेंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ढाबे पर ली चाय की चुस्कियां
कंगना रनौत पचमढ़ी से सारणी तक सड़क मार्ग से पहुंची, इस दौरान नेशनल हाईवे 69 पर सुखतवा के पास स्थित एक ढाबे पर अपना काफिला रुकवाकर सभी को चाय पिलाई. इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश की तारीफ करते हुए कहा कि यह जगह उन्हें काफी पसंद आ रही है. कंगना मध्य प्रदेश के सौंदर्य से काफी प्रभावित हैं और सतपुड़ा की वादियां उनको काफी भा रही हैं. उन्होंने कहा कि यहां फिल्म की शूटिंग के लिए अच्छा माहौल है.  


ये भी पढ़ेंः MP की बेटी का कमालः 12 हजार फीट ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, माइनस 20 डिग्री में गाया राष्ट्रगान


कंगना को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है
बैतूल जिले के एसपी  शिमाला प्रसाद ने बताया कि कंगना को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है, फिलहाल वे सारणी के पास धपाड़ा रिसोर्ट में ठहरेंगी. यहां कंगना की सुरक्षा में सारणी के एसडीओपी अभयराम चौधरी को लगाया है. एसडीओपी (SDOP) ने बताया कि कंगना के स्टाफ में करीब 40 लोग शामिल हैं. स्थानीय पुलिस ने उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई है. कंगना की फिल्म की शूटिंग सारणी के सीएचपी कोल हैंडलिंग प्लांट में की जानी है. जिसकी तैयारियां यहां कई दिनों से चल रही है. इससे पहले वे पचमढ़ी और राजधानी भोपाल में शूटिंग का हिस्सा पूरा कर चुकी हैं. 


कंगना रनौत जब मध्य प्रदेश में शूटिंग करने पहुंची थी, तब उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की थी. कंगना ने कहा था कि मध्य प्रदेश में शूटिंग के लिए काफी अच्छी लोकेशन है और यह अच्छा माहौल है. इससे पहले कंगना की फिल्म दूसरी कई फिल्मों की शूटिंग भी मध्य प्रदेश में हो चुकी है. 


ये भी पढ़ेंः प्रेरक: इस मुस्लिम महिला ने पेश की देशभक्ति की अनूठी मिसाल


खुशखबरीः MP पुलिस में इतने पदों पर होगी सीधी भर्ती, इन लोगों को मिलेगा फायदा


 


WATCH LIVE TV