MP की बेटी का कमालः 12 हजार फीट ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, माइनस 20 डिग्री में गाया राष्ट्रगान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh837852

MP की बेटी का कमालः 12 हजार फीट ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, माइनस 20 डिग्री में गाया राष्ट्रगान

गौरी ने अपनी टीम के साथ माइनस 20 डिग्री तापमान में केदार कांठा पर्वत की चढ़ाई की. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद वह पिछले 2 सालों से पर्वतारोहण की तैयारी में जुटी थी. 

गौरी अरजरिया

पन्नाः मध्य प्रदेश में पन्ना जिले की बेटी ने माइनस 20 डिग्री की ठंड में तिरंगा फहराकर देश को गौरवान्वित किया. सामान्य परिवार की गौरी अरजरिया ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर करीब 12 हजार फीट की ऊंचाई पर चढ़ने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने उत्तराखंड के केदार कांठा पहाड़ पर खड़े होकर हाड़ कंपाने वाली ठंड में राष्ट्रगान भी गाया.

यह भी पढे़ंः- नए कृषि कानूनों के समर्थन में उतरीं मशहूर अर्थशास्त्री, बताया किसानों को क्या मिलेगा फायदा

गौरी की टीम ने हासिल किया पहला स्थान
गौरी अरजरिया पन्ना जिले में सिमरिया कस्बे के सामान्य आर्थिक वर्ग वाले परिवार से आती है. उन्होंने इंटरनेशनल एडवेंचर फाउंडेशन ग्रुप के सदस्यों के साथ मिलकर यह मुकाम हासिल किया. उत्तरकाशी स्थित केदार कांठा पहाड़ पर उनके साथ उत्तरप्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ राज्य के सदस्य भी शामिल थे. इन लोगों ने सुबह पांच बजे 12,500 फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर प्रथम स्थान हासिल किया.

'टॉप ऑफ द वर्ल्ड' फतह करने का है लक्ष्य
इस मुकाम तक पहुंचने के लिए गौरी ने अपने गांव सिमरिया में ही पर्वतारोहण की तैयारी की. फिर साल 2019 में बेसिक माउंटेनियरिंग का कोर्स किया, इसी दौरान उन्होंने 'रेन ऑफ पीक' की करीब 17 हजार फीट की ऊंचाई हासिल की. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रही. गौरी ने बताया कि उनका सपना 'टॉप ऑफ द वर्ल्ड' माउंट एवरेस्ट फतह करना है. उनकी इस सफलता पर पवई से बीजेपी विधायक प्रह्लाद लोधी ने भी प्रसन्नता व्यक्त की.

यह भी पढे़ंः- हौसले की दास्तांः 7 बार की असफलता; नहीं रोक पाई रास्ता, बनकर ही मानी लड़ाकू विमानों की `डॉक्टर`

यह भी पढे़ंः-  भारत के इस हिस्से में होती है मामा-भांजी की शादी, तो यहां बिना मां बने नहीं बन सकते दुल्हन, जानें अजब-गजब रिवाज

WATCH LIVE TV

Trending news