गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि गृह विभाग की तरफ से यह फैसला किया गया है कि मध्य प्रदेश पुलिस में हर साल 60 पदों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों की सीधी भर्ती होगी.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब प्रदेश के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को पुलिस विभाग में सीधी भर्ती में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके लिए खिलाड़ियों को लिखित और शारीरिक परीक्षा नहीं देनी होगी. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुद इस बात की जानकारी दी है.
60 पदों पर मिलेगी सीधी भर्ती
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि गृह विभाग की तरफ से यह फैसला किया गया है कि मध्य प्रदेश पुलिस में हर साल 60 पदों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों की सीधी भर्ती होगी. लिखित परीक्षा के बगैर होने वाली यह भर्ती कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर पद के लिए होगी. खिलाड़ियों की सीधी भर्ती के लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं.
ये भी पढ़ेंःIndian Army 2021 Revised schedule: भारतीय सेना में जाने का सुनहरा मौका, 10वीं/12वीं पास तुरंत करें अप्लाई
सीधी भर्ती के लिए बनाई जाएगी चयन समिति
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि खिलाड़ियों को पुलिस विभाग में सीधी भर्ती के देने के लिए एक चयन समिति बनाई जाएगी. इस समिति में खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. समिति में लिए गए निर्णयों के आधार पर ही 60 खिलाड़ियों को पुलिस विभाग में सीधी भर्ती दी जाएगी.
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदक विजेताओं को मिलेगा मौका
नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि ओलंपिक, एशियन गेम्स सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को भी मौका दिया जाएगा. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी मुलाकात राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से हुई थी. जिनसे बातचीत करने के बाद यह निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Education Budget 2021-22: देशभर में खुलेंगे 100 नए सैनिक स्कूल, हायर एजुकेशन कमीशन का होगा गठन
WATCH LIVE TV