नई दिल्ली:  अगर आप इंटरनेट पर कोई जॉब या पार्ट टाइम जॉब (Part time Jobs) सर्च कर रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. अक्सर आपने देखा होगा के आपके ईमेल, व्हाट्सऐप या दूसरे प्लेटफॉर्म पर पार्ट टाइम जॉब के कई ऑफर आते है और इसमें कई बार अप्लाई करने के लिए लिंक भी होता है. ऐसी लिंक पर क्लिक करने से पहले आप ठहरियें क्योंकि आपकी एक गलती से आपका अकाउंट खाली हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खबर को पढ़ने के बाद जान पाएंगे, Bird flu में अंडा-मुर्गा खाएं या नहीं?


दरअसल होम मिनिस्ट्री (Home ministry) की साइबर क्राइम  यूनिट  (Home ministry cyber crime Unit) ने इस बारे में अलर्ट जारी किया है. 



ऐसे लिंक मिले तो रहें अलर्ट 
होम मिनिस्ट्री की साइबर क्राइम यूनिट ने लोगों को आगाह किया है कि ऐसे ऑफर से सावधान रहें. इसमें कहा है कि साइबर क्रिमिनल लोगों को वेब लिंक या फिशिंग लिंक भेजते हैं जिसमें पार्ट टाइम जॉब के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है. इस लिंक में वायरस होते हैं जो आपके फोन या कंप्यूटर तक पहुंच कर इसके जरिये वह आपके बैंकिंग डीटेल को हैक कर सकते हैं और अकाउंट से पैसे निकल सकते हैं. इसलिए कभी भी फर्जी जॉब ऑफर वाले लिंक पर क्लिक न करें. 


किसी तरह का लेनदेन न करें 
किसी भी फेक या संदिग्ध जॉब ऑफर वाले ऐप पर किसी तरह का ऑनलाइन पेमेंट न करें. कई बार तो क्रिमिनल आपको पार्ट टाइम जॉब करने के साथ यह भी कहेंगे कि आपको इसके लिए किसी भी तरह का पेमेंट नहीं करना है. ऑफर में यह भी कहेंगे कि आपको एक्स्ट्रा कमाई का मौका मिलेगा. वह आपको ऐप डाउनलोड करने को कहेगा. वह यह भी झांसा देते हैं कि कुछ बड़े कस्टमर का अकाउंट हमारे ऐप से ही एक्टिवेट हो जाता है. 


शराब पर सियासतः BJP नेता का बयान, ''अपने यहां तो देवता भी शराब पीते थे, मैंने खुद मृत्युजंय में पढ़ा है''


यहां करें शिकायत दर्ज
धोखाधड़ी करने वाले आपसे ऐप डाउनलोड करने के बाद उसे एक्टिवेट कर आपको पहला कमीशन पाने का भी लालच देते है. अगर किसी तरह का साइबर क्राइम आपके साथ हो जाता है तो आप होम मिनिस्ट्री की साइबर क्राइम  यूनिट की ऑफिशियल वेबसाइट https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. 


WATCH LIVE TV