नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम ने बीती 19 जनवरी को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर वो कारनामा कर दिखाया जो विश्व क्रिकेट की दिग्गज टीमें पिछले 32 सालों से करने का सोच रही थी, लेकिन कर नहीं पाई. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर उनके गाबा में 32 सालों से जारी विजयी रथ को रोक दिया. इस जीत में टीम के सीनियर खिलाड़ियों के साथ ही 6 युवा खिलाड़ियों का बेहद अहम योगदान रहा. उन्हीं युवाओं को 'महिंद्रा ग्रुप' के मालिक आनंद महिंद्रा ने नई थार एसयूवी कार गिफ्ट करने का ऐलान किया है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'युवाओं को ख्वाब पूरा करने की प्रेरणा दी'
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वे 6 युवा खिलाड़ी, जिन्होंने ऐतिहासिक ऑस्ट्रेलिया सीरीज में डेब्यू किया, जिनमें 1 मैच अनुभवी शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं. उन्होंने आने वाली युवा पीढ़ी को ख्वाब देखने और नामुमकिन को हासिल करने की प्रेरणा दी है. उन युवाओं की कहानी सपनों को सच कर देने की सच्ची कहानी है. जिन्होंने अपने जीवन में आने वाली मुश्किलों से लड़ते हुए अपने सपनों को पूरा किया है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी और थंगारसु नटराजन ने डेब्यू किया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले अपने इकलौते मैच में शार्दुल ठाकुर ने 10 ही गेंदें फेंकी थीं.



 


आनंद महिंद्रा ने कहा कि ये युवा खिलाड़ी हर क्षेत्र के लोगों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए मोटिवेट करेंगे. इन खिलाड़ियों को अपने खुद के पैसों से (कंपनी के नहीं) नई थार एसयूवी देकर उन्हें आत्मशांति की अनुभूति होगी.


महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने बताया क्यों कर रहे ऐसा
आनंद महिंद्रा ने इस बात की जानकारी शेयर करते हुए यह भी बताया कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं. इसके पीछे वजह यह है कि देश भर के युवा अपने आप में विश्वास करना सीखे और 'उस रोड पर चले जिस पर अब तक कोई नहीं गया' (Take the road less travelled).


यह भी पढ़ेंः- मोहम्मद सिराजः ईदगाह मैदान से गाबा तक का सफर, मुश्किलों से उबरकर जीत की इबारत लिखने की कहानी


कठिन परिस्थियों में भारतीय टीम ने हासिल की थी जीत
आपकों बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 के अंतर से लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज हराई है. वह ऐसा करने वाला पहला एशियाई देश भी बन गया है. यह जीत इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लगभग आधे से ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी चोटिल होकर पूरी सीरीज नहीं खेल पाए थे. जिसके बाद टीम ने नेट गेंदबाजों और युवा अनुभवहीन खिलाड़ियों के साथ सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला और उसे 3 विकेट से जीता भी.


यह भी पढ़ेंः- हलवा सेरेमनी के साथ शुरू हुई बजट की उल्टी गिनती, जानिए क्या है यह आयोजन


यह भी पढ़ेंः-केदारनाथ की भयंकर ठंड, खुले आसमान के नीचे तपस्या करने बैठे साधु, देखें VIDEO


WATCH LIVE TV