मोहम्मद सिराज के पिता एक आटो चालक थे और उनके घर की माली हालत भी ठीक नहीं थी. सिराज की मां चाहती थीं कि वह भी अपने बड़े भाई की तरह पढाई में ध्यान लगाएं और इंजीनियर बने.
Trending Photos
नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे में मिली जीत कई मायनों में बेहद खास है. अगर भारतीय खेलों के इतिहास में 1983 की वर्ल्ड कप जीत के बाद इसे दूसरी सबसे बड़ी जीत कहा जाए तो गलत नहीं होगा. वैसे तो यह जीत पूरी टीम की जीत थी लेकिन इसके बावजूद कुछ युवा खिलाड़ी ऐसे रहे, जिनका इस जीत में अहम योगदान रहा. ऐसे ही युवा खिलाड़ियों में शामिल हैं मोहम्मद सिराज.
ऑटो चालक पिता ने दी सपने देखने की हिम्मत
मोहम्मद सिराज के पिता एक आटो चालक थे और उनके घर की माली हालत भी ठीक नहीं थी. सिराज की मां चाहती थीं कि वह भी अपने बड़े भाई की तरह पढाई में ध्यान लगाएं और इंजीनियर बने. हालांकि सिराज का मन पढ़ाई में कम और खेल में ज्यादा लगता था. इसके बावजूद मोहम्मद सिराज के पिता ने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया. यही वजह रही कि सिराज क्रिकेट में रमे रहे और आज वह देश के लिए खेल रहे हैं. हालांकि दुख की बात है कि आज सिराज को टेस्ट टीम में खेलते देखने के लिए उनके पिता इस दुनिया में मौजूद नहीं हैं. सिराज अक्सर स्कूल से बंक मारकर हैदराबाद के ईदगाह मैदान पर क्रिकेट मैच खेलने पहुंच जाते थे.
टेनिस बॉल क्रिकेट से की शुरुआत
मोहम्मद सिराज ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत टेनिस बॉल क्रिकेट से की थी. यहां तक कि रणजी ट्रॉफी में क्रिकेट करियर शुरू करने से कुछ साल पहले तक भी सिराज टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते थे.
पहले ही रणजी सीजन में 41 विकेट लेकर चर्चा में आए
मोहम्मद सिराज ने साल 2015 में हैदराबाद के लिए रणजी ट्रॉफी में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की. खास बात ये है कि अपने पहले रणजी सीजन में ही सिराज ने 9 मैचों में 41 विकेट लेकर धूम मचा दी. रणजी ट्रॉफी में किए गए इस प्रदर्शन की बदौलत ही सिराज को 2017 के आईपीएल में चुना गया. बता दें कि आईपीएल में उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपए था लेकिन उन्हें सनराईजर्स हैदराबाद की टीम ने 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा. सिराज 2018 से आरसीबी के साथ जुड़े हैं.
पिता को खोने के बाद डिप्रेशन में आ गए थे सिराज
सिराज जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे, उसी दौरान उनके पिता का निधन हो गया था. उस वक्त बीसीसीआई ने उन्हें घर लौटने का विकल्प दिया. लेकिन सिराज के पिता का सपना था कि वह देश के लिए खेले और यही वजह रही कि सिराज ने पिता के सपने को पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फैसला किया. इस दौरान जब सिराज अपनी मां से फोन पर बात करते थे तो पिता को याद कर डिप्रेशन में आ जाते थे. ऐसे वक्त में सिराज की मंगेतर ने उन्हें काफी मोटिवेट किया. बता दें कि सिराज की पिछले साल ही सगाई हो चुकी है.
राष्ट्रगान के दौरान रो पड़े थे सिराज
ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सिराज का एक वीडियो फुटेज काफी वायरल हुआ था. दरअसल सिराज उस वीडियो में मैच से पहले राष्ट्रगान बजने के दौरान रोते दिखाई दिए थे. सिराज के देश के प्रति इस प्यार को लोगों ने खूब सराहा था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिराज ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए. सिराज ने भारत लौटने पर बताया कि उन्होंने हर विकेट अपने पिता को समर्पित किया.
घर लौटते ही पिता की कब्र पर गए सिराज
मोहम्मद सिराज जब ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारत लौटे तो वह अपने घर जाने से पहले अपने पिता की कब्र पर पहुंचे और उनकी कब्र पर फूल चढ़ाए और अपने पिता को याद किया. पिता की कब्र पर सिराज की तस्वीर ने कई लोगों को भावुक कर दिया था.
सफलता का सिराज ने ऐसे मनाया जश्न
मोहम्मद सिराज अभी मीडिया में छाए हुए हैं. लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में अपनी सफलता का जश्न मनाने के लिए सिराज ने अपने आप को बीएमडब्लू कार गिफ्ट दी है. हाल ही में सिराज ने अपनी नई कार का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बता दें कि मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी सिराज समेत 6 युवा खिलाड़ियों को थार एसयूवी गिफ्ट करने का ऐलान किया है.
WATCH LIVE TV