नर्मदा दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी का एक्सीडेंट, 3 की मौत, कई घायल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh965671

नर्मदा दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी का एक्सीडेंट, 3 की मौत, कई घायल

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना अंतर्गत रविवार को हुए सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. एक की मौके पर और दो लोगों की जिला चिकित्सालय अनूपपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

पेड़ से टकराने पर गाड़ी के उड़े परखच्चे

अभय पाठक/अनूपपुर: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना अंतर्गत रविवार को हुए सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. एक की मौके पर और दो लोगों की जिला चिकित्सालय अनूपपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. ये सभी नर्मदा दर्शन से आ रहे थे.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रीवा जिले के सेमरिया थानांतर्गत पूर्वा गांव के सोनी परिवार के सात लोग रविवार सुबह करीब तीन बजे अमरकंटक के नर्मदा दर्शन के लिए बोलेरो से निकले थे. जब अमरकंटक से तीन किलोमीटर पहले पहुंचे ही थे तभी सुबह 10:30 बजे के आसपास पेड़ से टकरा गई. जिसमें संत कुमार सोनी की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी दूसरे लोग घायल हो गए. कुछ लोगों ने एम्बुलेंस को बुलाया, लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया कि एम्बुलेंस देरी से घटनास्थल पर पहुंची. गंभीर चोट होने के कारण जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर कर दिया. हादसा तेज रफ्तार से होना बताया जा रहा है. 

हैरतअंगेज: पिता ने प्रेमी को मारा थप्पड़ तो बेटी ने करा दी हत्या, बॉयफ्रेंड ने मना किया फिर भी नहीं मानी

अनूपपुर जिला चिकित्सालय में परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज देर से मिलने की वजह से मृतक संत कुमार सोनी की पत्नी अलका सोनी और बेटी पलक की मौत हो गई. बाकी घायलों का इलाज जिला चल रहा है.

WATCH LIVE TV

Trending news