BANK HOLIDAY 2021: होली से पहले निपटा लें अपना जरूरी काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
बैंक में अगर आपका कोई काम हो तो उसे जल्द ही निपटा लें. वरना आने वाले दिनों में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
नई दिल्ली: बैंक में अगर आपका कोई काम हो तो उसे जल्द ही निपटा लें. वरना आने वाले दिनों में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल अगले हफ्ते 27, 28 और 29 मार्च को लगातार बैंक बंद (Bank Holidays) रहेंगे. क्योंकि 27 मार्च को शनिवार 28 मार्च को रविवार और 29 को होली (Holi) को त्यौहार है. हालांकि अगर देखा जाए तो 27 मार्च से 3 अप्रैल के बीच बैंकों में सिर्फ दो ही वर्किंग डे होंगे, बाकि दिन छुट्टी रहेगी.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का बड़ा बयान, फटी जींस के मुद्दे पर कही ये बात
इस तरह बंद रहेंगे बैंक
दरअसल मार्च महीने के आखिरी दिन यानी 31 को वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होने के कारण बैंक बंद तो नहीं रहेंगे लेकिन बैंक ग्राहकों के लिए काम नहीं कर सकेंगे. वहीं 1 अप्रैल को फिर बैंकों की छुट्टी रहेगी क्योंकि इस दिन बैंकों की लेखाबंदी होती है. 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. जबकि तीन अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे, वहीं 4 अप्रैल को रविवार होने की वजह से बैंक का अवकाश होगा. हालांकि 2021 में पहली बार हो रहा है कि इतने दिन एक साथ बैंक बंद रहेंगे.
CM शिवराज का तंज- 'कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा, शिवसेना ने कुनबा जोड़ा'
27 मार्च से चार अप्रैल तक का शेड्यूल
27 मार्च - माह का चौथा शनिवार
26 मार्च - रविवार
29 मार्च - होली
30 मार्च - सभी बैंक खुलेंगे
31 मार्च - वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन
1 अप्रैल- बैंकों की लेखाबंदी
2 अप्रैल - गुड फ्राइडे
3 अप्रैल - सभी बैंक खुले रहेंगे
4 अप्रैल- रविवार
नोट: इस बात का ध्यान रहे कि इन सभी छुट्टी में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं. इससे जुड़ी अन्य जानकारी आपको भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
WATCH LIVE TV