राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने फटी जींस के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया. वह उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे.
Trending Photos
उज्जैनः विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने फटी जींस के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि देश के मंदिरों में कोई ड्रेस कोड लागू नहीं है, इसलिए जींस पहनने वाली लड़कियों मंदिर में आने से नहीं रोका जाएगा.
हमारे देश में महिलाओं को पूरी आजादी है
चंपत राय ने कहा कि ''हमारे देश में महिलाओं को पूरी आजादी है, क्योंकि भारत के किसी भी मंदिर में कोई ड्रेस कोड नहीं है, जब महिलाएं और लड़कियां घर में स्कूल में जींस पहन सकती हैं, तो मंदिरों में क्यों नहीं पहन सकती? उन्होंने कहा कि महिलाओं और लड़कियों को जींस पहनकर मंदिर में आने से कोई नहीं रोक सकता. मंदिर में आने का सभी को अधिकार है, इसमे सरकारों का भी कोई हस्तक्षेप नहीं है.''
तीन साल में बन जाएगा भव्य राम मंदिर
वहीं अयोध्या में चल रहे भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर चंपत राय ने कहा कि ''राम जन्म भूमि पर मंदिर की तैयारी बहुत अच्छी चल रही है और 3 साल में मंदिर बन कर तैयार हो जाएगा, उन्होंने कहा कि मंदिर के निर्माण कार्य की सभी तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही है.''
ये भी पढ़ेंः CM शिवराज का तंज- 'कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा, शिवसेना ने कुनबा जोड़ा'
राम मंदिर के लिए लोग अपनी मर्जी से समर्पण राशि दे रहे हैं
राम मंदिर निर्माण के लिए देश भर में चंदे और सरकार के हस्तक्षेप पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए चंपत राय ने कहा कि ''हमने कभी मंदिर के नाम पर चंदा नहीं लिया और ना लेंगे, लोग जो पैसा दे रहे हैं यह सब समर्पण राशि है, उन्होंने कहा कि हाल ही में राजस्थान की एक महिला ने कहा था मेरी सारी रकम मरने के बाद राम मंदिर में दे दी जाए, 4 दिन बाद उसकी मौत हो गई, तो महिला के परिवार ने सबसे पहले उसकी अंतिम इच्छा पूर्ण की. जबकि हमने उन्हें मना किया था. लेकिन अगर कोई अपने मन से समर्पण राशि देगा तो उसे रोका नहीं जा सकता. चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर निर्माण का कार्य पूरी निष्पक्षता से किया जा रहा है, आने वाली पीढ़ियां ये कभी नहीं कह पाएंगी कि मंदिर निर्माण में सरकार का कोई हस्तक्षेप रहा है, यह आप लिख कर ले लीजिए.''
बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सीधे जैन मुनि विद्या सागर महाराज से मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने कुछ देर तक जैनमुनि विद्या सागर महाराज से बातचीत की और फिर दूसरे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़ेः उमा भारती बोली-टीएमसी के कार्यकर्ता वामपंथियों से ज्यादा हिंसक, बंगाल में प्रचंड बहुमत से जीतेगी BJP
WATCH LIVE TV