बैतूलः बैतूल से कांग्रेस विधायक निलय डागा को गोली मारकर जान से मारने की धमकी मिली है. खास बात यह है कि धमकी भरा यह कॉल विधायक के पड़ोसी को किया गया था. जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने विधायक को गोली मारने की धमकी दी. पुलिस ने इस मामले में जान से मारने की धमकी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक धमकी देने वाले की लोकेशन फिलहाल उज्जैन जिले में मिल रही है. जिस समय यह कॉल की गई थी कांग्रेस विधायक निलय डागा उस वक्त सतना जिले के दौरे पर थे. निलय डागा वही विधायक हैं  पिछले दिनों जिनके ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार को दी गई विधायक को धमकी 
कांग्रेस विधायक को धमकी देने का मामला शनिवार का बताया जा रहा है. दोपहर के समय विधायक निलय डागा के पड़ोस में रहने वाले युवक ने बैतूल के कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके फोन पर किसी अंजान व्यक्ति ने कॉल करते हुए कहा कि "आपका विधायक 8 दिन का मेहमान है, उसकी जिंदगी 8 दिन की बची है, उसे गोली मार दी जाएगी'' युवक कुछ समझ पाता उससे पहले ही फोन कट हो गया. जिसके बाद युवक ने जब दोबारा से उसी नंबर पर कॉल किया तो वह बंद आ रहा था. 


जिसके बाद युवक ने कोतवाली पहुंचकर मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी. जबकि उसने यह पूरा मामला विधायक को भी बताया. युवक की सूचना के आधार पर बैतूल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही इस मामले का पूरा खुलासा हो सकेगा कि आखिर अज्ञात व्यक्ति ने यह धमकी विधायक के पड़ोसी को ही क्यों दी.  


ये भी पढ़ेंः CM शिवराज ने जनजातीय समुदाय के छात्रों के लिए की बड़ी घोषणाएं, प्रेरणा दिवस के रूप में मनाएंगे रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस


 


उज्जैन जिले में मिल रही अज्ञात शख्स की लोकेशन 
पुलिस ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने जिस नंबर से कॉल किया है, उसकी लोकेशन फिलहाल उज्जैन जिले में मिल रही है. जबकि कॉल करने वाले युवक का पता होशंगाबाद का मिल रहा है. ऐसे में इस घटना में साइबर सेल की मदद ली जा रही है. जिस समय यह कॉल आया था, उस वक्त कांग्रेस विधायक निलय डागा अपने व्यवसाययिक दौरे पर सतना जिले में थे. धमकी का यह मामला के सामने आने के बाद वे बैतूल लौट रहे हैं. 


पिछले दिनों विधायक के ठिकानों पर पड़ा था आयकर विभाग का छापा 
बैतूल जिले के कांग्रेस विधायक निलय डागा कारोबारी है. पिछले दिनों आयकर विभाग की टीमों ने उनके ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई थी. जहां महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित कांग्रेस विधायक के ठिकाने से आयकर विभाग के अफसरों ने 7.5 करोड़ रुपए कैश बरामद किए थे. 


ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश विधानसभा में महिला दिवस के दिन 'धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक' पर होगी चर्चा


WATCH LIVE TV