नई दिल्‍ली. कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) मार्च 2021 के पहले हफ्ते में वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए ईपीएफ पर ब्‍याज दरों की घोषणा कर सकता है. इसके लिए ईपीएफओ ने एक लेटर भेजकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्‍टीज (CBT) को श्रीनगर में 4 मार्च 2021 को होने वाली बैठक के बारे में बताया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में ईपीएफओ की कमाई और वित्‍तीय हालात  की पड़ताल की जाएगी. इस दौरान वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिये ब्याज दर का भी ऐलान किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CBSE CTET Answer Key 2021: गलत प्रश्न पर ऐसे दर्ज करें ऑब्जेक्शन


वहीं, एक खबर यह भी आ रही है कि ईपीएफओ वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर घटा सकता है. इसके पीछे की वजह कोरोना संकट के बीच पीएफ से ज्यादा निकासी और कम कंट्रीब्यूशन बताया जा रहा है. अगर ईपीएफओ द्वारा ऐसा किया जाता है करोड़ों लोगों को झटका लगेगा. अभी भविष्‍य निधि पर ब्‍याज दर 8.5 फीसदी मिलता है. 


आपको बता दें कि मार्च 2020 में ईपीएफओ ने वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए भविष्‍य निधि जमा पर ब्याज दर घटाकर 8.5 फीसदी की थी. बीते सात साल में यह सबसे कम ब्याज है. इससे पहले 2012-13 में ब्याज दरें 8.5 फीसदी पर थीं. वित्‍त वर्ष 2018-19 में पीएफ जमा पर सब्सक्राइबर्स को 8.65 फीसदी ब्याज मिला था. 


MP के इस मंदिर में लगा सबसे बड़ा घंटा, जानिए कितना है वजन और क्या है खासियत


ईपीएफओ ने सब्सक्राइबर्स को 2016-17 के लिए पीएफ जमा पर 8.65 फीसदी, 2017-18 के लिए 8.55 फीसदी और 2015-16 के लिए 8.8 फीसदी ब्याज दिया था. वहीं, 2013-14 में पीएफ जमा पर 8.75 फीसदी का ब्याज मिलता था, जो वित्‍त वर्ष 2012-13 के लिए 8.5 फीसदी से ज्‍यादा था.


VIDEO: एक ही मंडप में दो दुल्हनों संग शादी, सात फेरे के बाद चंदू की हुईं हसीना और सुंदरी


वुमन टीम इंडिया की तेज गेंदबाज का घरेलू क्रिकेट में कारनामाः दो दिन में जड़े दो दोहरे शतक


WATCH LIVE TV-