नई दिल्ली. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कुछ दिन पहले देना बैंक और विजया बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में विलय कर दिया था. जिसके बाद से इन दोनों बैंकों के ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा के बन गए हैं. इस बीच खबर आ रही है कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैसेज जारी करते हुए कहा है कि ई-विजया और ई-देना IFSC कोड 1 मार्च 2021 से बंद हो जाएंगे. ऐसे में ग्राहक नया  IFSC बैंक ऑफ बड़ौदा की संबंधित शाखा से ले लें, नहीं तो 1 मार्च से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MPBSE Board Exam 2021: पुराने पैटर्न पर होंगी 10वीं/12वीं की परीक्षाएं, नया निर्देश निरस्त


क्या IFSC कोड?
आईएफससी कोड 11 अंको का एक कोड होता है. इस कोड में शुरू के चार अक्षर बैंक के नाम को बताते हैं. IFSC कोड का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट के दौरान किया जाता है. इस कोड के जरिए बैं बैंक के किसी भी ब्रांच को उस कोड के जरिए ट्रैक किया जा सकता है. किसी बैंक के किसी एक ब्रांच का हर अकाउंट का एक ही IFSC कोड होता है.


Aadhar card की डिटेल में करवाना है कुछ अपडेट, इस तरह घर बैठे कर सकेंगे बदलाव


ऑनलाइन ले सकते हैं IFSC कोड
देना बैंक और विजया बैंक के कस्टमर घर बैठे भी 1800 258 1700 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर IFSC कोड ले सकते हैं. वहीं, ग्राहक "MIGR Last 4 digits of the old account number" लिखकर मैसेज को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8422009988 पर भेजकर भी IFSC कोड प्राप्त कर सकते हैं.


इस तरह छिपाएं Private Photos and video, फिर बेफिक्र होकर किसी को भी दे सकते हैं  Mobile


टीचर की विदाई पर बिलख-बिलख कर रोने लगे छात्र, गांव वाले भी नहीं रोक पाए आंसू 


WATCH LIVE TV-