भोपाल: पिछले तीन साल से ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक राहत की खबर है. प्रदेश सरकार की तरफ से इन उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन एक अप्रैल से शुरू कर दिया गया है. सत्यापन की प्रक्रिया एक महीने तक चलेगी. हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेश में बताया गया था कि 1 अप्रैल से शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन शुरू हो जाएगा, जिसके बाद यह प्रक्रिया शुरू की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले 4 जुलाई 2020 से सत्यापन का काम शुरू होना था, लेकिन कोरोना के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. ऐसे में परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार लगातार उनकी ज्वाइनिंग कराएं जाने की मांग कर रहे थे. अब सत्यापन का काम शुरू हो गया इससे ज्वाइनिंग का इंतजार अब जल्द ही खत्म होगा.


2019 में आया था रिजल्ट 
बता दें कि मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 2018 में जारी हुई था, जिसका माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 26 अक्टूबर 2019 को आया था, जबकि उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 28 अगस्त 2019 को आया था. रिजल्ट आने के बाद से ही परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे थे. ज्वाइनिंग में देरी होने पर इन उम्मीदवारों ने कई बार प्रदर्शन भी किया था. हालांकि तीन साल के लंबे इंतजार के बाद अब दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अब माना जा रहा है कि जल्द ही ज्वाइनिंग की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Indian Army Bharti Rally 2021: 8वीं से लेकर12वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका, रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल


इतने पदों पर भर्ती प्रक्रिया
गौरतलब है कि प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग के लिए 12000 शिक्षक ,जबकि शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 के लिए 7000 शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. हाल ही में पेश किए गए बजट में शिवराज सरकार द्वारा 24.200 पदों पर शिक्षक भर्ती का ऐलान किया गया है, लेकिन फिलहाल लोक शिक्षण संचनालय द्वारा केवल 20.670 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है


ये भी पढ़ें: MP BOARD: परीक्षाओं से पहले 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी राहत, स्टूडेंट को मिलेगा यह फायदा, जानें यहां...


ये भी पढ़ें: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर: MP BOARD ने जारी की 500 प्रश्नों की नई प्रश्न बैंक, किए गए ये बदलाव


WATCH LIVE TV