दमोह उपचुनाव: BJP प्रत्याशी राहुल लोधी ने भरा नामांकन, CM शिवराज ने चुनाव से पहले किया बड़ा दावा
सीएम शिवराज का बड़ा बयान सामने आया है...
दमोह: दमोह सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे. इसके बाद सीएम शिवराज का बड़ा बयान सामने आया है.
सीएम शिवराज ने दावा करते हुए कहा कि 'दमोह की जनता से हमेशा विकास चाहा है. पहले जयंत मलैया ने दमोह का विकास किया और आगे भी दमोह के लोगों को विकास की चाह है. इसलिए खुद राहुल सिंह लोधी ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा था और अब चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी दमोह में भारी मतों से चुनाव जीतेगी.'
ये भी जानें क्यों खास है दमोह उपचुनाव से जुड़ी पूरी जानकारी
राहुल ने अपना करियर दांव पर लगाया और हमारे साथ आए- CM
सीएम शिवराज ने एक ट्वीट में लिखा कि दमोह में मेडिकल कॉलेज के निर्माण में सबसे बड़ी बाधा थी कांग्रेस और कमलनाथ जी. राहुल लोधी ने कहा कि उन्हें दमोह का विकास चाहिए और मेडिकल कॉलेज चाहिए. बीजेपी विकास के लिए समर्पित है. राहुल जी ने अपना करियर दांव पर लगाया दमोह के विकास के लिए और वे सब छोड़कर हमारे साथ आये.'
ये भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले शिवराज सरकार ने दमोह को दी बड़ी सौगात, राहुल लोधी को मिला 'रिटर्न गिफ्ट'
नामांकन की आज अंतिम तारीख
दमोह विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों को नामांकन भरने का आज आखिरी मौका है. 23 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू थी, जिसकी आज लास्ट डेट है. वहीं तीन अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. दमोह उपचुनाव का परिणाम 2 मई को आएगा.
ये भी पढ़ें: दमोह उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने किया प्रत्याशी का ऐलान, इस नेता को बनाया उम्मीदवार
ये भी पढ़ें: दमोह उपचुनावः BJP ने की कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन की उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग, जानिए क्या है वजह
WATCH LIVE TV