Trending Photos
शैलेंद्र शर्मा/ नरहिंसपुर: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में 14 साल की किशोरी की अधजली लाश मिली है. जिले में दहशत का माहौल है. मासूम किशोरी की अधजली लाश नेशनल हाइवे 44 के एक पुल के नीचे मिली है. पुलिस ने अपहरण और हत्या का मामला दर्ज किया.
यह दिल दहला देने वाला मामला मुंगवानी थाना क्षेत्र के ग्राम पाठा से जुड़ा हुआ है. यहां 28 अगस्त को आवेदकों द्वारा लड़की के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. शाम को ही परिजनों ने लड़की की लाश नेशनल हाइवे- 44 पर बने ब्रिज के नीचे अधजली अवस्था में मिलने की सूचना पुलिस को दी.
भीषण सड़क हादसाः सत्संग में जा रहा था परिवार, तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को जांच में लेते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंपा दिया. पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में अपहरण और हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही अज्ञात आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा हर एंगिल से विवेचना जारी है, शीघ्र मामले का खुलासा करेंगे.
WATCH LIVE TV